वर्दी वाले की गुंडागर्दी

Published : Jul 29, 2019, 08:10 AM IST
वर्दी वाले की गुंडागर्दी

सार

कानपुर में एक युवक ने दरोगा से मांगा मोबाईल नंबर क्या मांग लिया। उसपर दरोगा ने थप्पड़ों की बरसात कर दी और  बोला कि तेरी चर्बी निकाल दूंगा।  

कानपुर-एक युवक को दरोगा से मोबाईल नंबर मांगना मंहगा पड़ गया । दरोगा जी खुद का आपा खो बैठे और युवक को गाली गलौच करते हुए जमकर थप्पड़ों की बरसात कर दी । दरोगा की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है । दरोगा की इस हरकत को जिसने भी देखा वो कमेंट्स कर गुस्सा निकाल रहा है ।

किदवई नगर थाने के लाल कॉलोनी चौकी में तैनात एसआई आलोक तिवारी की गिनती रुतबेदार दरोगाओं में होती है । साकेत नगर स्थित एक शॉप को पीछे कराने के लिए गए थे । इस दौरान युवक ने दरोगा से मोबाईल नंबर मांग लिया ।  एसआई आलोक तिवारी को ये बात नागवार गुजरी । 

चश्मा लगाए हुए दरोगा जी युवक को गाली देते हुए और जोरदार तमाचे जड़ने लगे । मारते हुए एसआई ने कहा तू मेरा नंबर मांगेगा । तेरे ज्यादा चर्बी चढ़ गई है , तेरी औकात दिखा दूंगा । तेरी दुकान सीज कर दूंगा समझ लेना ।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली