मुलायम ने फिर चला चरखा दांव, शिवपाल की रैली में पहुंचे

By Team MyNation  |  First Published Dec 9, 2018, 1:28 PM IST

चरखा दांव के लिए मशहूर सपा संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव ने फिर आज चरखा दांव चल कर सभी कयासों को दरकिनार कर दिया है। मुलायम आज अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की पार्टी समाजवादी प्रगतिशील पार्टी की रैली में पहुंचे। उनके साथ उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी थी। लखनऊ में शिवपाल के ज्यादातर पोस्टरों से मुलायम की तस्वीर गायब थी।

शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का निर्माण किया है। रैली में शिवपाल ने कहा कि वर्तमान समय में जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। राज्य और देश में जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं और ऐसे में राजनीति को नई दिशा की जरूरत है। रैली ऐतिहासिक हो इसके लिए शिवपाल ने बीते डेढ़ महीने से पूरे प्रदेश में कड़ी मेहनत की है। लेकिन जिस तरह से लखनऊ शहर को पोस्टरों से पाटा गया है, उसको देखते हुए लगता है कि शिवपाल पूरी तैयारी से मैदान में उतर रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में पीएसपी नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिग्स से पाट दिया है। पीएसपी के मुख्यालय 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से लेकर रमाबाई अम्बेडकर मैदान (रैली स्थल) तक करीब 8 किलोमीटर की दूरी में सड़क के दोनों तरफ विभिन्न स्लोगन लिखे शिवपाल के फोटोयुक्त होर्डिंग्स लगे हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल कहा कि देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। हम समझ चुके हैं कि इसमें दम नहीं। देश के जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं, लेकिन भारत सरकार एक इंच जमीन न ले पाई है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने 100 दिन में देश से भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा था और उसे वह आज भी पूरा नहीं कर पायी है। शिवपाल ने कहा कि हमने हमेशा नेता जी के हर आदेश का पालन किया और आज उन्होंने रैली में पहुंचकर मुझे आर्शीवाद दिया है। हमने पार्टी नेता जी की इजाजत से पार्टी बनाई है। 

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णां यादव ने शिवपाल यादव को शेर बताते हुए कहा कि आज का जनसैलाब इस बात का प्रूफ है कि शेर को चोट नहीं देनी चाहिये। उन्होंने लोगों से कहा कि आज बदलाव का समय है।  शिवपाल के बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि, आज तक बहुत लोगों ने समाजवाद के लिए काम किया। हम हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं करेंगे। हम रोजगार के लिए बात करेंगे। हम अपनी सुरक्षा के लिए बात करेंगे। हम प्रगतिशील को ही अपना धर्म बनाएंगे। उसको आगे बढ़ाएंगे।

शिवपाल ने खुद शनिवार को रैली स्थल रमाबाई मैदान जाकर आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया ताकि कल कोई कमी नहीं रह जाय। उधर बताया जा रहा है कि रैली के मद्देनजर उसमें आने भीड़ को लाने वाले गाड़ियों को टोल फ्री कर दिया गया है। शिवपाल यूं तो तकनीकी तौर पर अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मगर उनकी भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से ‘‘रार’ ठन चुकी है। इसके मद्देनजर ही शिवपाल ने दो साल इंतजार करने के बाद अपनी नई पार्टी बनायी है। 

पार्टी गठन के बाद शिवपाल ने विभिन्न जिलों में कार्यक्रम तो किए मगर रविवार 9दिसम्बर को उनका पहला राजनीतिक जमावड़ा हो रहा है, जिसके जरिए वे अपने को सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ सपा और बसपा के मुकाबले मुख्य विपक्षी दल बताने की कोशिश करेंगे।शिवपाल ने कहा, जनता महंगाई, बेरोजगारी तो किसान अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से परेशान है। सभी वगरे में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उनकी पार्टी की रैली इसी जनाक्रोश को स्वर देगी। 

उन्होंने कहा उनकी रैली को वामसेफ, बहुजन मुक्ति मोर्चा समेत करीब 40 विभिन्न दलों का समर्थन है। इन दलों के समर्थक भी रैली में शिरकत करेंगे। कल शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को तीखे तेवर अपनाये। उन्होंने कहा कि जिसको आना होगा वह आएगा। असल में दो दिन पहले सपा की फिरोजाबाद की रैली मुलायम सिंह शामिल हुए थे और उन्होंने भाजपा को हराने के लिए सपा को जिताने की बात कही थी। इसको लेकर शिवपाल मुलायम से नाराज चल रहे हैं। 

अभी तक मुलायम कभी शिवपाल तो कभी अखिलेश के साथ नजर आते थे, लेकिन फिरोजाबाद की रैली से साफ हो गया है कि मुलायम अब अखिलेश के साथ ही रहेंगे। हालांकि शिवपाल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जिस सीट से मुलायम लड़ेंगे उनकी पार्टी वहां से मुलायम के खिलाफ कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी।

click me!