इस पोर्न स्टार को आतंकी संगठन आईएस ने दी थी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या थी वजह

Published : Aug 14, 2019, 02:41 PM ISTUpdated : Aug 14, 2019, 03:04 PM IST
इस पोर्न स्टार को आतंकी संगठन आईएस ने दी थी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या थी वजह

सार

हाल ही में मिया खलीफा ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री से कितनी कमाई की है। इस कमाई को बारे में जब उन्होंने बताया तो सब चौंक गए। दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री में मिया खलीफा काफी फेमस चेहरा है। मूल रूप से लेबनानी है। जिसके कारण वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती है।

नई दिल्ली। पोर्न फिल्मों की स्टार और सनसनी मिया खलीफा ने सबसे बड़ा खुलासा किया है उसने अभी तक पोर्न फिल्मों से महज 8.5 लाख रुपये ही कमाए हैं। जबकि वह फेमस पॉर्न स्टार्स में से एक है। उसका कहना है कि लोग सोचते हैं कि पोर्न फिल्म स्टारों की बहुत कमाई होती है। लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है। मिया खलीफा ने कहा कि उसे आतंकी संगठन आईएसआईएस ने मारने की धमकी दी थी। क्योंकि वह हिजाब पहनकर फिल्मों में शूटिंग करती थी।

हाल ही में मिया खलीफा ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री से कितनी कमाई की है। इस कमाई को बारे में जब उन्होंने बताया तो सब चौंक गए। दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री में मिया खलीफा काफी फेमस चेहरा है। मूल रूप से लेबनानी है। जिसके कारण वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती है। मिया खरीफा की क्लिप्स और फिल्मों को इंटरनेट में काफी सर्च किया जाता है।

हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि मिया खलीफा ने पोर्न फिल्मों से बहुत पैसा कमाया है। लेकिन जब उसने अपनी कमाई के बारे में बताया तो लोगों को झटका जरूर लगा है। मिया ने कहा कि ये बहुत ही बकवास है कि पोर्न फिल्मों के स्टार्स को बहुत पैसा मिलाता है। मिया ने एक अमेरिका पत्रकार को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उसने केवल 12000 डॉलर यानी 8.5 लाख रुपये ही कमाए हैं और इसके बाद पॉर्न इंडस्ट्री से एक पैसा तक नहीं कमाया।

उसने कहा कि पॉर्न फिल्मों को छोड़ने के बाद उसे काम खोजने में काफी परेशानी हुई है ये बड़ा डरावना था। हालांकि मिया खलीफा पोर्न फिल्मों में काफी कम के लिए रही, लेकिन इंटरनेट पर उसे वीडियो को देखने के लिए उसके चाहने वाले खोजते हैं। इस इंडस्ट्रीज को पांच साल छोड़ने के बाद भी आज तक उसे विडियो इंटरनेट पर काफी रैंक करते हैं।

मिया खलीफा ने 2014-15 के बीच केवल 3 महीने ही पॉर्न फिल्मों में काम किया है। हालांकि इसके बाद उसने पॉर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। क्योंकि उसका कहना है कि मुस्लिम होने के नाते और हिजाब में पोर्न फिल्म शूटिंग करने के कारण वह हमेशा से ही मुस्लिम कट्टपंथियों के नजर में रहती थी। यहां तक कि आईएसआईएस जैसे संगठनों ने उसे जान से मारे जाने की धमकी भी दी थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली