'मेरे सामने सेक्स करोगे तो भूत का साया हो जाएगा दूर...'

By Team Mynation  |  First Published Aug 4, 2018, 11:44 AM IST

हरियाणा के जींद के एक पाखंडी बाबा पर बलात्कार का आरोप लगा है। ढोंगी ने राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी इलाके में एक धर्मशाला में भूत भगाने के नाम पर पति की आंखों पर पट्टी बांधी और उसकी पत्नी से रेप किया

जींद के रहने वाले कथित बाबा पर राजस्थान पुलिस ने झाड़-फूंक के नाम पर विवाहिता के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी बाबा  की तलाश में राजस्थान पुलिस ने पिछले तीन दिनों से जींद में डेरा डाला हुआ है। पुलिस की दबिश को देखते हुए आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है। 


पुलिस को दी शिकायत में उत्तरप्रदेश के मैनपुरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह तीन साल पहले जींद के लोको कालोनी में स्थित बालाजी मंदिर के महंत अशोक भगत के संपर्क में आया था। अशोक भगत ने उस पर भूत का साया बताकर उसका इलाज करने का दावा किया। इसी तरह से लगातार जींद आता रहा।


शिकायतकर्ता ने बताया कि लगभग दस माह पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी थोड़ी बीमार रहने लगी थी। इसलिए वह उसे भी अशोक भगत के इलाज के लिए लेकर आया था। महंत  ने दोनों का इलाज करने की बात कहते हुए उसके मेहंदीपुर-बालाजी चलने को कहा। इस पर वो अपनी पत्नी के साथ 18 जून को 70-80 अन्य श्रद्धालुओं के साथ पुजारी के साथ चले गए। वहां धर्मशाला में झाड़-फूंक के नाम पर आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ बलात्कार किया। राजस्थान के करौली जिले के टोडा भीम थाना में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।


बाबा को गिरफ्तार करने के लिए टोडा भीम थाना की तीन टीमें गठित की गई है और वह खुद अभी जींद में ही डेरा डाले हुए हैं। पुजारी के खिलाफ 12 जुलाई को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि धर्मशाला में ले जाने के बाद पुजारी एक-एक व्यक्ति को कमरे में बुलाता था। जब वह तथा उसकी पत्नी अंदर कमरे में गए तो पुजारी ने कहा कि दोनों आंखों पर पट्टी बांधकर मेरे सामने सेक्स करोगे तो भूत का साया हट जाएगा। पट्टी बांधने के बाद पुजारी खुद उसकी पत्नी के साथ सेक्स करने लगा। शक होने पर विवाहिता ने पट्टी हटाकर शोर-मचा दिया।


हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और जींद हेड क्वार्टर डीएसपी को इस मामले में सही कार्रवाई करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा की मामला काफी समय से दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी ना होना ये जांच का विषय है और इसके लिए अधिकारी की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा की पूरे देश में जीरो एफआईआर कही से भी कोई भी दर्ज करवा सकता है 
 

click me!