मध्य प्रदेश बुंदेलखंड में सड़क नहीं होने पर गर्भवती महिलाओ को चलना पड़ता है पैदल

मध्य प्रदेश बुंदेलखंड में सड़क नहीं होने पर गर्भवती महिलाओ को चलना पड़ता है पैदल

Published : Sep 09, 2018, 12:29 AM IST

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क के क्या हालात है यह इस वीडियो को देखकर ही पता चलता है। यहां पर सड़के तालाब बनी हुई हैं। यहां पर गाड़ी से जाना तो दूर की बात है आप पैदल भी नहीं जा सकते हैं। 

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क के क्या हालात है यह इस वीडियो को देखकर ही पता चलता है। यहां पर सड़के तालाब बनी हुई हैं। यहां पर गाड़ी से जाना तो दूर की बात है आप पैदल भी नहीं जा सकते हैं। इस हालात में अगर कोई बीमार हो तो उसे अस्पताल लेकर जाना कितना मुश्किल होता होगा यह आप समझ सकते हैं। मामला है मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है जहां गांव के अंदर पहुंचने का मार्ग बरसात में दलदल बन गया है। इनहीं गांवों में से एक गांव है बदुआ जहां की रहने वाली एक 20 वर्षीय गर्भवती महिला राधा कुशवाहा को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी तो उसे ले जाने के ले 108 जननी एम्बुलेंस को कॉल किया गया। लेकिन गांव तक एम्बुलेंस ले जाने के लिए रास्ता नहीं था। फिर क्या था मजबूर हो कर पहले तो गर्भवती को एक किलोमीटर पैदल लाया गया। जिससे उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई तो गांव वोलों ने उसे चारपाई पर लिटाकर एनएच तक लाए। इस तरह का वीडियो देखकर तो यही लगता है कि विकास का दावा करने वाले शिवराज सिंह चौहन का विकास केवल दिखावा है और कुछ भी नहीं। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई