कुलदीप नैयर, मोहनलाल, प्रभु देवा समेत 47 शख्सियतों को पद्म सम्मानों से नवाजा गया

By Team MyNationFirst Published Mar 11, 2019, 2:43 PM IST
Highlights

बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण),  मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल, बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, अकाली दल के नेता सुखदेव ढींढसा और पत्रकार कुलदीप नैयर (मरणोंपरांत) सहित 47 जानी-मानी हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए हैं। 

This year's recipients of the include director and actor Prabhu Deva, percussionist Anandan Sivamani and more. https://t.co/tscoSM0yLy

— Twitter Moments India (@MomentsIndia)

बिहार के नेता हुकुमदेव नारायण यादव (पद्म भूषण), बहुराष्ट्रीय तकनीकी कंपनी सिस्को सिस्टम के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स (पद्म भूषण) और डांसर तथा फिल्म निर्देशक प्रभु देवा (पद्म श्री) को सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

विश्वनाथन मोहनलाल, ढींढसा और नैयर (मरणोंपरांत) को पद्म भूषण जबकि जयशंकर को पद्मश्री से सम्मानित किया गया। नैयर की तरफ से यह सम्मान उनकी पत्नी ने ग्रहण किया। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री में दिए जाते हैं।

LIVE NOW
Hon'ble confers award upon actor Mohanlal. on & Live-Stream on https://t.co/3MQJxkj6FB pic.twitter.com/Q5BPhyZLro

— Doordarshan National (@DDNational)

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पद्म पुरस्कार के लिए 112 प्रेरक लोगों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया था। इनके नामों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस पर की गई थी। शेष लोगों को यह सम्मान 16 मार्च को एक अन्य समारोह में दिये जाने की संभावना है।

शंकर महादेवन नारायण (पद्म श्री), लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा (पद्म भूषण), डॉक्टर संदीप गुलेरिया और इलियास अली (पद्म-श्री) और पहलवान बजरंग पुनिया (पद्म श्री) भी सम्मान पाने वाले लोगों में शामिल हैं। 

click me!