पीएम मोदी ने निजी बचत से 21 लाख रुपये कुंभ मेले के सफाईकर्मियों के फंड में दान दिए

By Team MyNation  |  First Published Mar 6, 2019, 2:01 PM IST

हाल ही में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों की नीलामी से एकत्र 3.40 करोड़ रूपये भी नमामि गंगे योजना के लिये दान कर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 तक उन्हें मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त 8.33 करोड़ रूपये भी नमामि गंगे मिशन को दान में दिए थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रूपये कुंभ मेले से जुड़े सफाईकर्मियों के कल्याण संबंधी कोष में दान दिए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने अपने निजी बचत से 21 लाख रूपये की राशि कुंभ मेला के सफाईकर्मियों के कल्याण कोष में दान में दी। 

इसमें कहा गया है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उठाये जाने वाले ऐसे कदमों की सीरीज में ताजा कदम है। पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में सियोल शांति सम्मान प्राप्त करने के तत्काल बाद उन्होंने इसमें मिली 1.3 करोड़ रूपये की राशि नमामि गंगे मद में देने की घोषणा की थी। 

Prime Minister Narendra Modi donated Rs. 21 lakh from his personal savings to the corpus fund for the welfare of sanitation workers of Kumbh Mela.

This is just the latest in the series of such steps taken by PM Modi.

— PMO India (@PMOIndia)

Recently, on receiving the Seoul Peace Prize a few days ago in South Korea, he had immediately announced that the entire prize money of Rs. 1.3 crore prize money will be donated towards Namami Gange, to help clean the holy River Ganga.

— PMO India (@PMOIndia)

Recently in an auction of his mementoes received by Narendra Modi during his tenure as PM, Rs. 3.40 crore were collected, which are also being donated to the cause of Namami Gange.

— PMO India (@PMOIndia)

Upon completion of his tenure as CM of Gujarat, Narendra Modi donated Rs 21 lakh from personal savings for educating Gujarat government staffs' daughters.

— PMO India (@PMOIndia)

इसमें कहा गया है कि हाल ही में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपहारों की नीलामी से एकत्र 3.40 करोड़ रूपये भी नमामि गंगे योजना के लिये दान कर दिया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 तक उन्हें मिले तोहफों की नीलामी से प्राप्त 8.33 करोड़ रूपये भी नमामि गंगे मिशन को दान में दिए थे। 

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 21 लाख रूपये गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों के लिए दिए थे। बहरहाल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को सफल आयोजन बनाने के लिए मंगलवार को मंत्रियों, अधिकारियों और सफाई कर्मियों को बधाई दी।

click me!