योगी बोले, मोदी ही दे सकते हैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब

By Team MyNation  |  First Published Feb 20, 2019, 4:40 PM IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले सेनाओं को आतंकवादियों के गोली चलाने तक इंतजार करने कहा जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने सुरक्षा बलों को इंतजार नहीं करने को साफ-साफ कह दिया है क्योंकि आतंकवादी किसी का इंतजार नहीं करते।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस की सरकारों की ‘तुष्टिकरण की नीति’ के चलते देश में आतंकवाद बढ़ा। साथ ही, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित रह सकता है। ओडिशा के इस पश्चिमी शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए उप्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार सभी के सक्रिय सहयोग से आतंकवाद की बुराई को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र के उठाए ठोस कदमों ने यह साबित कर दिया है कि मोदी नीत भाजपा सरकार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और उसके नापाक मंसूबों को नाकाम कर सकती है।’ 

UP CM Yogi Adityanath in Bhawanipatna: We all need to decide that the fight against terrorism is not an individual's or any party's fight, it is the nation's battle against terrorism in which every citizen must pledge to work together under the leadership of Modi ji. pic.twitter.com/Ktsyfonv5v

— ANI (@ANI)

पूर्ववर्ती (कांग्रेस) सरकारों पर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सेनाओं को आतंकवादियों के गोली चलाने तक इंतजार करने कहा जाता था, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद सुरक्षा बलों को इंतजार नहीं करने को साफ-साफ कह दिया गया है क्योंकि आतंकवादी किसी का इंतजार नहीं करते।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि देश केवल मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित रह सकता है और सुरक्षा बलों ने यह बिल्कुल ही स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में बंदूक उठाने वाला कोई भी व्यक्ति सिर्फ मौत को दावत देगा। उन्होंने कहा कि जवाबी कदमों के चलते पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब हताश और भयभीत हैं। उन्होंने लोगों से देश को सुरक्षित रखने के लिए मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील की। 

click me!