पीएम मोदी ने अंडमान-निकोबार को दी कई योजनाओं की सौगात

By Team MyNation  |  First Published Dec 30, 2018, 3:47 PM IST

पीएम मोदी ने सुनामी से उबरने के लिए अंडमान निकोबार के लोगों को बधाई दी। साथ ही कहा कि सरकार अंडमान में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम कर रही है। यह द्वीप 2004 में आई सुनामी की चपेट में आया था। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान-निकोबार को कई योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने यहां समुद्री दीवार समेत कई परियोजनाओं की नींव रखी। पीएम मोदी ने सात मेगावॉट के सौर विद्युत संयंत्र का लोकार्पण भी किया। उन्होंने रविवार को कहा कि हम यहां के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और यहां की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।

उन्होंने सुनामी से उबरने के लिए अंडमान निकोबार के लोगों को रविवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार अंडमान में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम कर रही है। यह द्वीप 2004 में आई सुनामी की चपेट में आया था। द्वीप पर प्रचलित संयुक्त परिवार व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के लोग देश के अन्य हिस्सों के लिए नजीर पेश कर सकते हैं।

Have a look at the vibrancy in Car Nicobar. These are some pictures from the public meeting, where I got the opportunity to interact with citizens from all walks of life. pic.twitter.com/BKM7Z4XIj7

— Narendra Modi (@narendramodi)

उन्होंने यहां बीजेआर स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां लोग लंबे समय से समुद्री क्षरण की समस्या का हल निकालने की मांग कर रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक समुद्री दीवार खड़ी करने का फैसला किया है जिसकी नींव रखी जा रही है।’प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह दीवार जल्द से जल्द बना ली जाएगी और इसके निर्माण में अनुमानित लागत 50 करोड़ रुपये आएगी।

Central Government’s efforts such as Sagarmala will have an extremely positive impact on the Andaman and Nicobar Islands. At the same time, we are working towards a Trans-shipment Port that will boost economic prospects. Connectivity will also be enhanced. pic.twitter.com/NBdcPs0Ykq

— Narendra Modi (@narendramodi)

अंडमान के किसानों के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोकोनट हस्क का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की महत्ता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हम देश को सस्ती और हरित ऊर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार निकोबार के पर्यावरण का संरक्षण करते हुए सौर ऊर्जा की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि द्वीप पर 300 किलोवॉट तक की सौर ऊर्जा पैदा करने वाली ईकाई स्थापित की जाएगी।

Paid homage to those who lost their lives in the unfortunate 2004 Tsunami at the Tsunami Memorial in Car Nicobar. pic.twitter.com/VQMCSlxTYs

— Narendra Modi (@narendramodi)

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के मछुआरों के कल्याण के लिए 7,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य किसानों को वित्तीय रूप से सशक्त करना है।

मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि देश का कोई भी कोना और उसके लोग विकास से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा, ‘कार निकोबार में लोगों की सुरक्षा के साथ सरकार युवाओं के लिए रोजगार, बच्चों के लिए शिक्षा, बुजुर्गों के लिए चिकित्सा देखभाल और किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने की कोशिशें कर रही है।’ इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कार निकोबार में एक स्मारक पर सुनामी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

click me!