राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित, पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, 'इंडिया फर्स्ट या फैमिली फर्स्ट'

By Team MyNation  |  First Published Feb 25, 2019, 6:58 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में 'वन रैंक वन पेंशन', सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों और आधुनिक सैन्य साजो-सामान, हथियारों की खरीदारी समेत अपनी सरकार द्वारा सेना और शहीदों के परिवारों के हित में लिए गए फैसलों का खास जिक्र किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को देश को समर्पित कर दिया है। इसे राष्ट्रीय समर स्मारक नाम दिया गया है। आजादी के बाद देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में यह स्मारक बनाया गया है। यहां 25,942 शहीदों के नाम लिखे हुए हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने सेना और शहीदों के परिवारों के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। साथ ही कांग्रेस खासकर नेहरू-गांधी परिवार पर तीखे हमले बोले। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों के लिए अपने पारिवारिक हित देश से बड़े हैं। कांग्रेस ने इतने वर्षों तक राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। 

गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बोफोर्स से लेकर हेलीकॉप्टर डील (अगस्ता वेस्टलैंड) तक सभी जांच एक ही परिवार की ओर इशारा करती हैं। यही सबकुछ कहता है। अब ये लोग इस कोशिश में जुटे हैं कि राफेल लड़ाकू विमान देश में न आ पाए। उन्होंने कहा, अगले कुछ महीनों में जब देश का पहला राफेल भारत के आसमान में उड़ान भरेगा तो इनकी सारी कोशिशों, सारी साजिशों को खुद की ध्वस्त कर देगा।' 

Addressing ex-servicemen before the dedication of to the nation. https://t.co/CX4vWogbTl

— Narendra Modi (@narendramodi)

पीएम ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से पूछा कि 'इंडिया फर्स्ट या फैमिली फर्स्ट।' क्या ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के लिए हमेशा 'परिवार' प्राथमिकता रहा। स्टेडियम से लेकर अस्पताल, स्कूल से लेकर सड़कों तक के नाम एक परिवार के लोगों के नाम पर रखे गए। 

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 'वन रैंक वन पेंशन' को मंजूरी, सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों और आधुनिक सैन्य साजो-सामानों, हथियारों की खरीदारी समेत अपनी सरकार द्वारा सेना और शहीदों के परिवारों के हित में लिए गए फैसलों का खास जिक्र किया। 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश की सुरक्षा के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया गया। साल 2009 में सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी। 2009 से लेकर 2014 तक पांच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई। यह हमारी ही सरकार है जिसने बीते साढ़े चार वर्षों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदी है।' 

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। जिन फैसलों को पहले असंभव समझा जाता था, आज संभव हैं। उन्होंने कहा, 'हमने महिलाओं को रक्षा सेवाओं में शामिल होने का अवसर दिया है। हमने रक्षा सेवाओं में शामिल महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का फैसला किया है। हम उनके पुरुष समकक्षों के बराबर लाए हैं।'

उन्होंने कहा, 'देश की सेना को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार आधुनिक सैन्य साजो-सामान और हथियारों से लैस कर रही है। दशकों से रूके हुए सौदों को प्राथमिकता दी जा रही है। हाल ही में सरकार ने 72 हजार आधुनिक राइफलों की खरीदी का ऑर्डर दिया है। 25 हजार करोड़ रुपये के गोले-बारूद को मिशन मोड में खरीदा है।' 

सुरक्षा बलों के  लिए बड़ी घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एलओसी पर हिमस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान घायल होने अथवा जान गंवाने वाले जवान भी अब पेंशन का हकदार होगा। सुरक्षा बलों के लिए भी तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का फैसला भी किया गया है। 

click me!