- संगम में डुबकी लगाने के बाद पीएम बोले, स्वच्छाग्रहियों ने कुंभ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ-सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभ मेले में शामिल होने के लिए रविववार को प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद पीएम ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद पांच स्वच्छाग्रहियों (सफाईकर्मियों) के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने उनके पैर पोछे और शॉल देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हालचाल जाना। कुंभ में सफाई व्यवस्था को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
Had the good fortune of taking a holy dip at the . Prayed for the well being of 130 Crore Indians. pic.twitter.com/jTI2QbmWxb
— Narendra Modi (@narendramodi)Moments I’ll cherish for my entire life!
Honouring remarkable Safai Karamcharis, who have taken the lead when it comes to realising the dream of a Swachh Bharat!
I salute each and every person making a contribution towards a Swachh Bharat pic.twitter.com/IsjuCgjlkn
पीएम ने कहा, इस बार संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। प्रयागराज का तप और तप के साथ इस नगरी का युगों पुराना नाता रहा है. कुंभ में हठ योगी, तप योगी और मंत्र योगी भी हैं और इनके साथ मेरे कर्मयोगी भी हैं, ये वो लोग हैं जो दिन रात मेहनत कर कुंभ में सुविधा मुहैया कराए हैं। इन कर्मयोगियों में नाविक भी हैं। इन कर्मयोगियों में स्थानीय निवासी भी हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ-सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।' उन्होंने कहा, 'हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोए हैं, वह पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा।'
पीएम ने कहा, कुंभ ऐसे समय में हो रहा है जब देश गांधीजी की 150वीं जयंती मना रहा है। गांधीजी ने 100 साल पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी। प्रयागराज के सभी स्वच्छाग्रही पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। साफ सफाई की बात आती है तो मां गंगा की निर्मल की भी चर्चा होती है। इसका अनुभव में मैंने खुद आज किया। इतना निर्मलता गंगा जी में पहले कभी नहीं की।
उन्होंने कहा, इस बार के कुंभ को डिजिटल कुंभ के तौर पर भी याद किया जाएगा। कुंभ में यूपी पुलिस की भूमिका की भी तारीफ हो रही है। कुंभ मेले में सेवामित्रों ने सराहनीय काम किया। पीएम मोदी ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार के कुंभ ने स्वच्छता का मजबूत संदेश दिया है।