सिद्ध योग में कोतवाल का दर्शन कर पर्चा दाखिल करेंगे चौकीदार नरेन्द्र मोदी

By Team MyNationFirst Published Apr 26, 2019, 10:13 AM IST
Highlights

गुरुवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी शंखनाद की शुरूआत की। इस मेगा शो के जरिए बीजेपी ने वाराणसी में अपनी ताकत दिखाई। मोदी दूसरी बार वाराणसी से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीता था।

भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 11 से 12 बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम मोदी ज्योतिष की सलाह पर सर्वार्थ सिद्धि योग में नामांकन दाखिल करेंगे। आज पीएम मोदी के साथ नामांकन में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता साथ रहेंगे, साथ ही बीजेपी के सभी दिग्गज पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। मोदी सुबह 10 बजे से पहले शहर कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह मैदागिन से अपनी नामांकन रैली निकालेंगे जो शहर के कई रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। इसके बाद वह अपना नामांकन करेंगे।

जानकारी के मुताबिक एनडीए ने एकजुटता दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पीएम के नामांकन जुलूस में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा एनडीए के सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इसमें मोदी कैबिनेट के ज्यादातर मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।  गुरुवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी शंखनाद की शुरूआत की। इस मेगा शो के जरिए बीजेपी ने वाराणसी में अपनी ताकत दिखाई। मोदी दूसरी बार वाराणसी से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीता था।  

गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के रोड शो में करीब ढाई घंटे से ज्यादा समय लगा। लेकिन ये रोड शो किसी उत्सव से कम नहीं था। सड़कों के किनारे काशी की धर्म, कला और संस्कृति के नजारे के साथ लोग कतार में खड़े थे। जिसको देखकर पीएम मोदी और  बीजेपी के नेताओं का आत्मविश्वास बढ़ गया। कल ही शाम को नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के प्रबुद्धजनों के साथ मुलाकात की। बहरहाल कांग्रेस ने वाराणसी अजय राय को और एसपी-बीएसपी गठबंधन ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी।

click me!