मिसाइल तकनीक में भारत की बड़ी कामयाबी, पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

Published : Oct 07, 2018, 11:25 AM IST
मिसाइल तकनीक में भारत की बड़ी कामयाबी, पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

सार

भारत ने मिसाइल तकनीक में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को ओडिशा के तट से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल दुश्मन के किसी भी फाइटर जेट को मार गिराने में सक्षम है। 

बालेश्वर-- सामरिक बल कमान ने स्वदेश विकसित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का शनिवार को ओडिशा में रात्रिकालीन सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है, का बालेश्वर के निकट चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के परीक्षण परिसर-3 में एक मोबाइल लांचर से परीक्षण किया गया।

इससे पहले पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण इस वर्ष 21 फरवरी को चांदीपुर में आईटीआर से रात के समय में किया गया था।

पांच सौ से लेकर 1000 किलोग्राम तक युद्ध सामाग्री ले जाने में सक्षम यह मिसाइल सामरिक दृष्ट से काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि, अगस्त में भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित और देश में बनी गाइडेड बम-एसएएडब्ल्यू तथा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' का भी सफलता पूर्वक परीक्षण किया था। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली