प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए आज का दिन खुशभरा तो था ही साथ ही उन्हें दुख भी था कि आज उनके कांग्रेस पार्टी के महासचिव का पदभार संभालने के वक्त उनके पति राबर्ट वाड्रा उनके साथ नहीं थे। प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए आज का दिन खुशभरा तो था ही साथ ही उन्हें दुख भी था कि आज उनके कांग्रेस पार्टी के महासचिव का पदभार संभालने के वक्त उनके पति नहीं थी। प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं प्रियंका गांधी ने पहले राबर्ट को ईडी के कार्यालय छोड़ा फिर कांग्रेस में जाकर राष्ट्रीय महासचिव का पदभार संभाला।
प्रियंका गांधी को पिछले महीने की पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया और उसके साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था। लेकिन प्रिंयका विदेश में अपनी बेटी का इलाज करा रही थी। जिसके कारण उन्होंने उस वक्त पदभार नहीं संभाला। सोमवार को ही प्रियंका विदेश से वापस लौटी है और कल ही उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की और आगे की रणनीति बनाने पर बातचीत की।
उन्हें आज पार्टी कार्यलय में महासचिव का पदभार संभालना था। लेकिन उनके पति राबर्ट वाड्रा को ईडी ने मनी लांड्रिग के मामले में तलब किया था। वाड्रा फिलहाल जमानत पर हैं और पटियाला कोर्ट ने उन्हें इसी शर्त पर जमानत दी थी कि वह ईडी को पूछताछ में सहयोग करेंगे। लिहाजा आज वाड्रा को ईडी ने तलब किया था और उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय में बुलाया गया था।
यह भी पढ़े- कुंभ में गंगा के आचमन से होगी प्रियंका की ‘पॉलिटिकल इंट्री’
जबकि प्रियंका को साढ़े चार बजे पार्टी ऑफिस में पदभार संभालना था। लेकिन प्रियंका ने पहले पति को ईडी कार्यालय में छोड़ा और फिर अपना पदभार संभाला। पार्टी ऑफिर में प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे कांग्रेस कार्यकर्ता लगा रहे थे।