चिदंबरम की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान में हो रहा है विरोध, जानें क्या है इसका कश्मीर कनेक्शन

By Team MyNation  |  First Published Aug 23, 2019, 9:27 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक चिदंबरम की गिरफ्तारी से परेशान हैं। उन्होंने इसके साथ ही एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब चिदंबरम मंत्री तो सार्क की एक बैठक में उन्होंने हिंदू कट्टरपंथियों के बारे में बताया था और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में ये ग्रुप तेजी से मजबूत हो रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि चिदंबरम को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के सवाल के कारण गिरफ्तार किया गया है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पांच दिनों की हिरासत में कल भेज दिया है। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। लेकिन दिलचस्प ये  है कि चिदंबरम की गिरफ्तारी का विरोध पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रहा है। असल में चिदंबरम की गिरफ्तारी से पाकिस्तान भी परेशान है। 

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक चिदंबरम की गिरफ्तारी से परेशान हैं। उन्होंने इसके साथ ही एक बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब चिदंबरम मंत्री तो सार्क की एक बैठक में उन्होंने हिंदू कट्टरपंथियों के बारे में बताया था और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में ये ग्रुप तेजी से मजबूत हो रहे हैं।

फिलहाल पाकिस्तानी सांसद ने कहा कि चिदंबरम को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के सवाल के कारण गिरफ्तार किया गया है। मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने  कश्मीर के हालात से ध्यान हटाने की कोशिश के तहत चिदंबरम को गिरफ्तार किया है। मलिक ने कहा कि पीँएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को खुली छूट दे दी है।

चिंदबरम की गिरफ्तारी से परेशान पूर्व मंत्री और सांसद रहमान मलिक ने कहा कि वह गिरफ्तारी की खबर सुनकर हैरान हैं। चिदंबरम ने पीएम नरेन्द्र मोदी के कश्मीर से अनुच्छेद 370 ने हटाने का समर्थन नहीं किया था,जिसके कारण चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था।

रहमान मलिक ने खुलासा करते हुए कहा कि इस्लामाबाद में सार्क सम्मेलन के दौरान उन्होंने बताया था कि भारत में हिंदू कट्टरपंथियों की नई ब्रिगेड खड़ी हो रही है। हालांकि उस वक्त में सहमत नहीं था लेकिन बाद में स्वीकार करना पड़ा कि चिदंबरम सही थे।

गौरतलब है कि चिदंबरम के गृहमंत्री रहते हुए ही देश में हिंदू आतंकवाद की नई थ्योरी दी गई और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान ही मौजूदा भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और उन्हें दो साल के लिए गुजरात में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। दो दिन पहले ही सीबीआई ने ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

click me!