सिहोर के शहीद बेटे का शव देख नम हुई आंखे

Kirti Rajesh Chourasia  | Published: Feb 16, 2019, 4:52 PM IST

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की मझोली तहसील के खुडावल गाँव के अश्वनी काछी का जब पार्थिव शरीर अपने गांव पहुंचा तो लोग भावुक हो गए। 
सुबह से ही लोगों का जनसैलाब वीर शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा।  सिहोरा मनसकरा नाका से लेकर पुराने बस स्टैंड तक हजारों की संख्या में लोग उस शहीद के अंतिम दर्शन की अभिलाषा लिए खड़े थे । बच्चे, बूढे और जवान सभी ने भारत के उस वीर सपूत को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पण किये।