जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, पीएम मोदी बोले, बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

By Arjun SinghFirst Published Feb 14, 2019, 6:43 PM IST
Highlights

- केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और जनरल (रिटा.) वीके सिंह बोले,  आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे वो याद रखेंगे।

जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे  बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए। पुलवामा के अवंतीपोरा में जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर पहले फिदायीन हमला किया गया और फिर फायरिंग और ग्रेनेड दागे गए। 70 गाड़ियों के इस काफिले में एक बस हमलावर की गाड़ी से टकराई। इसमें 50 जवान सवार थे। ज्यादातर जवानों की हालत गंभीर है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की जोरदार निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमारे बहादुर जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। पीएम ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की है।

Attack on CRPF personnel in Pulwama is despicable. I strongly condemn this dastardly attack. The sacrifices of our brave security personnel shall not go in vain. The entire nation stands shoulder to shoulder with the families of the brave martyrs. May the injured recover quickly.

— Narendra Modi (@narendramodi)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हालात का जायजा लेने शुक्रवार को पुलवामा जाएंगे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी बात की है।

Home Minister Rajnath Singh to visit Srinagar tomorrow. He has also spoken to J&K Governor Satyapal Malik over (file pic) pic.twitter.com/QUmjtEQXIe

— ANI (@ANI)

इस बीच, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। उन्होंने घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि आतंकियों को इसके लिए ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसे वो याद रखेंगे।

Arun Jaitley:Attack on CRPF in , J&K is cowardice & condemnable act of terrorists. Nation salutes martyrs&we stand united with families of martyrs. We pray for speedy recovery of the injured. Terrorists will be given unforgettable lesson for their heinous act. (file pic) pic.twitter.com/NiBNgbW96t

— ANI (@ANI)

विदेश राज्यमंत्री जनरल रिटा. वीके सिंह ने भी घटना पर अपने गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि एक भारतीय और सैनिक होने के नाते मेरा खून खौल र हा है। सीआरपीएफ के जवान पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं। मैं उनकी शहादत को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि जवानों के खून के हर कतरे का बदला लिया जाएगा। 

As a soldier and a citizen of India, my blood boils at the spineless and cowardly attacks. 18 brave hearts from the laid down their lives in . I salute their selfless sacrifice & promise that every drop of our soldier’s blood will be avenged.

— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh)

इधर, सियासत भी हुई तेज

कांग्रेस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह पांच साल में हुआ 18वां हमला है। 56 इंच की छाती वाले कब जवाब देंगे?

Randeep Surjewala, Congress on attack: We strongly condemn this cowardly attack, we extend condolences to the kin of the jawans who were martyred. This is the 18th big terror attack in the last 5 years under this Modi Govt. When will the 56-inch chest reply? pic.twitter.com/kAQ5aKgCdA

— ANI (@ANI)

उधर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी घटना पर दुख जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इसके लिए अल्फाज नहीं हैं। सीमा पर कार्रवाई या  सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ हासिल होने वाला नहीं है। सभी दलों को एक साथ आकर इस खूंरेजी का हल खोजना होगा। 

Mehbooba Mufti on Pulwama attack: I don't have enough words to condemn this attack. Border skirmishes and surgical strikes are leading to nothing. NDA Govt and all political parties must come together and reach a solution to end this bloodshed pic.twitter.com/0tcQNi1nul

— ANI (@ANI)

 

 

click me!