#PulwamaTerrorAttack पुलवामा अटैक पर सऊदी अरब के प्रिंस ने उठाया चौंकाने वाला कदम

Published : Feb 16, 2019, 01:32 PM ISTUpdated : Feb 16, 2019, 02:10 PM IST
#PulwamaTerrorAttack पुलवामा अटैक पर सऊदी अरब के प्रिंस ने उठाया चौंकाने वाला कदम

सार

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर भी पुलवामा में हुए हमले का असर दिखा है। वह 16 फरवरी यानी आज पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन उन्होंने इसे आगे बढ़ा दिया है। 

सऊदी अरब के युवराज यानी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आज पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले थे। लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा एक दिन के लिए टाल दी है। 

प्रिंस सलमान पहले 16 फरवरी को पाकिस्तान जाने वाले थे, लेकिन अब वे 17 फरवरी यानी कल इस्लामाबाद जाएंगे।

 
माना जा रहा है कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह फैसला किया गया है। 

इससे पहले सऊदी अरब ने एक बयान जारी करके पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की कठोर निंदा की। 

सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ‘वह इस कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य को खारिज करता है। वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में मित्र भारत गणतंत्र के साथ खड़ा है’।

पाकिस्तान का दौरा करने के बाद सऊदी प्रिंस 19 फरवरी को भारत आएंगे। इस कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  
उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने का न्योता दिया था। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली