पंजाब के लुधियाना शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर हुए एक हादसे में पूर्वी सबडिविजनल ACP और उनके गनर एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ कार से चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकले थे।
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर हुए एक हादसे में पूर्वी सबडिविजनल ACP और उनके गनर एक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ कार से चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकले थे। समराला के दयालपुर गांव के सामने उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। 2016 बैच के पीपीएस अफसर संदीप सिंह की इससे पहले संगरूर में पोस्टिंग थी। स्कार्पियो के ओवरटेक के चक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
ड्राइवर व गनर के साथ रात में चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे संदीप सिंह
लुधियाना के पूर्वी सबडिवीजन में तैनात एसीपी संदीप सिंह (32) अपने गनमैन प्रभजोत सिंह और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर कार से 5 अप्रैल की रात में चंड़ीगढ़ जाने के लिए निकले थे। लुधियाना जिले के समराला अंतर्गत दयालपुर बाई पास के समीप चंडीगढ़ हाईवे के फ्लाईओवर पर रात में करीब 1.15 बजे उनकी फॉर्च्यूनर कार में एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ओवर टेक कर रही थी। उसी दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फाॅर्च्यूनर कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार के अंदर ही एसीपी संदीप सिंह और गनर प्रभजोत सिंह जिंदा जल गए।
आग लगने के बाद नहीं खुल पाया कार का दरवाजा
लुधियाना पूर्वी सबडिवीजन में पोस्टेड एसीपी संदीप सिंह अपने सरकारी गनमैन प्रभजोत सिंह और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर कार का दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन दरवाजा खुला ही नहीं। जिसकी वजह से दोनों कार के अंदर ही जिंदा जल गए। उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो जलती कार की आग को बुझाने में लोग जुट गए। जब तक में आग बुझी और कार के अंदर मौजूद पुलिस अधिकारियों को बाहर निकाला गया, तब तक में दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। घायल ड्राइवर HC गुरप्रीत सिंह को आस-पास के लोगों ने ही अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे लुधियाना के लिए रेफर कर दिया गया। आग से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें...
UP News: भारत में बैठकर अमेरिका के लोगों को लगाते थे चपत...पुलिस 12 लोगों को पकड़ा