पंजाब ने खत्म किया कर्फ्यू, लेकिन 31 मई तक रहेगा लॉकडाउन

By Team MyNation  |  First Published May 17, 2020, 12:52 PM IST

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार तक सभी जनता को मिलने वाली छूटों का विवरण घोषित किया जाएगा, लॉकडाउन के लिए केंद्र के नए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जनता को राहत मिलेगी। यही नहीं उन्होंने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिहाज से शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
 

चंडीगढ़। देश में कोरोना संकट के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 31 मई तक सख्त कर्फ्यू के बदले लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने राज्य मेंसीमित सार्वजनिक परिवहन को फिर से शुरू करने के भी संकेत दिए। हालांकि माना जा रहा है कि राज्य में 18 मई के बाद हॉटस्पॉट को छोड़कर अन्य इलाकों में लोगों को मिल सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार तक सभी जनता को मिलने वाली छूटों का विवरण घोषित किया जाएगा, लॉकडाउन के लिए केंद्र के नए दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए जनता को राहत मिलेगी। यही नहीं उन्होंने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिहाज से शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

कैप्टन ने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और जल्द ही जनता को पिछले 55 दिनों के कड़े प्रतिबंधों के बाद राहत मिलेगी। कैप्टन ने विपक्षी राजनैतिक दलों से कोरोना संकट के बीच राजनीति ने करने की अपील की।  उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार के साथ विपक्षी दल सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मांगे गए सुझावों में  उन्होंने राज्य लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि कि दूसरे राज्यों से 60000 पंजाबियों और विदेश से 20000 ने वापसी के लिए पंजीकरण कराया है।

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र को अपनी सिफारिशें  भेजी है। उन्होंने कहा कि कम क्षमता के साथ ही हवाई, रेलवे और अंतर-राज्य बस सेवाओं को फिर से शुरू करना चाहिए। इसके साथ ही इंट्रा-डिस्ट्रिक्ट और अंतर-जिला बसों, टैक्सियों को शुरू  करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नए मामले कम हो रहे हैं और पिछले चार दिनों में कोरोना के कम मामले सामने आ रहे हैं।
 

click me!