mynation_hindi

पंजाबियों को नशेड़ी कहते हैं आज क्या लेकर आए थे राहुल - हरसिमरत कौर

 
Published : Jul 20, 2018, 07:18 PM IST

राहुल विपक्ष की महिला सांसद मुझे देख कर मुस्कुरा रहीं थी, अब देखिये सांसद का मुहतोड़ जवाब

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया और हाथ मिलाया। जिसको लेकर मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था। जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं। सिर्फ मुस्कुराहत दिखी मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.।
पत्रकारों के पूछने पर की आप कहना चाहती हैं की राहुल गांधी कोई नशा कर के आए हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हां’, मैं यही पूछ रही थी। हम लोगों ने राहुल गांधी का ड्रामा देखा। हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उनसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं'    
 

राहुल विपक्ष की महिला सांसद मुझे देख कर मुस्कुरा रहीं थी, अब देखिये सांसद का मुहतोड़ जवाब

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया और हाथ मिलाया। जिसको लेकर मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था। जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं। सिर्फ मुस्कुराहत दिखी मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.।
पत्रकारों के पूछने पर की आप कहना चाहती हैं की राहुल गांधी कोई नशा कर के आए हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हां’, मैं यही पूछ रही थी। हम लोगों ने राहुल गांधी का ड्रामा देखा। हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उनसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं'    
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई