mynation_hindi

लालू के घर में फिर शुरू हुई सास, बहू और साजिश

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 16, 2019, 09:43 AM IST
लालू के घर में फिर शुरू हुई सास, बहू और साजिश

सार

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि लालू यादव के परिवार में विवाद हो रहा है। इससे पहले भी ऐश्वर्या और उसकी सास के विवाद हुआ था और उस वक्त ऐश्वर्या ने अपनी सास और ननद मीसा भारती पर आरोप लगाया था कि वह उसे खाना नहीं देते हैं और प्रताड़ित करते हैं। ये  मामला उस वक्त पुलिस थाने पहुंचा था और पुलिस  राबड़ी के घर पहुंची थी।

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के घर एक बार फिर फैमिली ड्रामा शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि लालू यादव के परिवार में विवाद हो रहा है। इससे पहले भी ऐश्वर्या और उसकी सास के विवाद हुआ था और उस वक्त ऐश्वर्या ने अपनी सास और ननद मीसा भारती पर आरोप लगाया था कि वह उसे खाना नहीं देते हैं और प्रताड़ित करते हैं। ये  मामला उस वक्त पुलिस थाने पहुंचा था और पुलिस  राबड़ी के घर पहुंची थी। इसके बाद ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय अपनी बेटी के पास आए थे और कुछ समय बाद राबड़ी ने गेट खोलकर ऐश्वर्या को घर में प्रवेश दिया था।

राबड़ी के बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बाद शादी के बाद से विवाद हो गया था और तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या अपने परिवार के लोगों के टिकट के लिए उन पर दबाव बनाती है। इसके बाद इतना बढ़ गया था कि तेज प्रताप ने तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना दाखिल कर दी थी। हालांकि इसका अभी तक निपटारा नहीं हुआ है।

अब लालू परिवार में फिर फैमिली ड्रामा शुरू हो गया है। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि राबड़ी ने उन्हें घर से बाहर निकाल है। उसने ये भी आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है। ऐश्वर्या राय ने ये भी आरोप लगाया है कि राबड़ी ने उसका फोन भी छिन लिया है।

फिलहाल ऐश्वर्या को घर से बाहर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या के साथ उसके पिता और राजद विधायक चंद्रिका राय भी लालू आवास के बाहर खड़े हैं। चंद्रिका राय ने कहा कि उन्हें अब पछतावा होता है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी लालू प्रसाद यादव के परिवार में की। गौरतलब है कि चंद्रिका राय ने राजद की प्राथमिक सदस्यता को रिन्यू नहीं किया  है। जबकि सदस्यता अभियान के तहत हर विधायक को 5 हजार नए सदस्य जोड़ने होते हैं।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे