‘लॉबिस्ट’ जैसे काम कर रहे राहुल, बताएं एयरबस का अंदरूनी ईमेल किसने दियाः भाजपा

By Team MyNationFirst Published Feb 12, 2019, 6:54 PM IST
Highlights

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने के लिए राहुल ने एयरबस के जिस ईमेल का जिक्र किया, उसमें लड़ाकू विमान की खरीदारी नहीं, बल्कि किसी हेलीकॉप्टर सौदे का उल्लेख है। 

राफेल सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपा ने पलटवार तेज कर दिया है। पार्टी ने राहुल गांधी पर विदेशी कंपनियों के ‘लॉबिस्ट’के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए जिस ई मेल का हवाला दिया है, वह राफेल विमान सौदे पर नहीं बल्कि किसी हेलीकाप्टर सौदे से जुड़ा है। 

Union Law Minister Ravi Shankar Prasad: Rahul Gandhi is working as a lobbyist for competitive aircraft supplier companies. From where did he get the email of Airbus? Airbus itself is under clouds for deals during UPA regime pic.twitter.com/3PFpcM6nDJ

— ANI (@ANI)

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘बेशर्मी और गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा’ बताया। भाजपा नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में आयी एक खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उद्योगपति अनिल अंबानी के ‘बिचौलिये’ की तरह काम करने और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है वह देशद्रोह है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने के लिए राहुल ने एयरबस के जिस ईमेल का जिक्र किया, उसमें लड़ाकू विमान की खरीदारी नहीं, बल्कि किसी हेलीकॉप्टर सौदे का उल्लेख है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने एयरबस को भी कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार में हुए सौदों को लेकर संदेह के घेरे में है। उन्होंने राहुल गांधी से इस बात का जवाब देने को कहा कि उन्हें कंपनी का आंतरिक ईमेल कैसे मिला। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेशी कंपनी के ‘लॉबीस्ट’के तौर पर काम करने का आरोप लगाया। मंत्री ने कहा, ‘इससे बड़ी और कोई बात नहीं सामने आ सकती कि वह विदेशी कंपनी के लाबीस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं ।’ 

प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार से आने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान हुए कई संदेहास्पद रक्षा सौदों को लेकर भाजपा के उनके साथ गंभीर मतभेद हैं, लेकिन उन पर कभी देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी ने हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगाकर स्वयं पर कीचड़ उछाली है। हम जनता के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे।

प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी झूठ की मशीन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने के चक्कर में सभी सीमा पार कर दी है।' उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का पूरा खानदान समय-समय पर देश को लूटता रहा है। 'जमीन घोटाले और शेयर लूट के आरोप में मां-बेटा बेल (जमानत) पर हैं। उनका बहनोई रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां के साथ जांच के घेरे में हैं ।'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी पर एयरबस की ईमेल को लेकर निशाना साधा है।

Prakash Javadekar:Rahul Gandhi ka hamla bekar hai kyunki woh udhaar ka hai. How did he manage to get email of Airbus that none of us have?Because Airbus was only contendar opposing Rafale. Now he is working as agent of an MNC as they've only one agenda that is to end Rafale deal. pic.twitter.com/sd7sMNSPPg

— ANI (@ANI)
click me!