जानें क्यों लगे “राहुल गांधी इटली वापस जाओ” के नारे !

By Team MyNationFirst Published Jan 25, 2019, 1:42 PM IST
Highlights

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में थे. उसके साथ ही रायबरेली के दौरे पर सोनिया गांधी भी जाने वाली थी. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से सोनिया रायबरेली के दौरे पर नहीं गयी. जबकि राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर गए तो उन्हें वहां के किसानों का विरोध झेलना पड़ा था

अपने ही संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के विरोध के कारण मुसीबत में पड़ गए हैं. राहुल दो दिन के दौरे पर अमेठी में थे और किसानों ने उनके खिलाफ राहुल गांधी इटली वापस जाओ के नारे लगाए.  अपने ही संसदीय क्षेत्र में किसानों के विरोध के कारण राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में थे. उसके साथ ही रायबरेली के दौरे पर सोनिया गांधी भी जाने वाली थी. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से सोनिया रायबरेली के दौरे पर नहीं गयी. जबकि राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर गए तो उन्हें वहां के किसानों का विरोध झेलना पड़ा था. किसानों ने उनका विरोध करते हुए हुए तख्तियों में राहुल गांधी इटली वापस जाओ के नारे लिखे थे.किसानों का कहना था कि वह राहुल गांधी से नाराज हैं और उन्हें इटली वापस जाना चाहिए था क्योंकि वह इसके लायक नहीं हैं. क्योंकि उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा किया है. अमेठी के किसान सम्राट साइकिल फैक्ट्री के पास अपनी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस फैक्ट्री का उद्घाटन राजीव गांधी ने किया था, जब वह अमेठी के सांसद थे.

किसानों का कहना ता कि 1980 में 65.57 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था और उसके बाद ये योजना असफल हो गयी और उसके बाद जमीन की नीलामी की गयी. इस जमीन का राजीव गांधी फाउंडेशन ने खरीदा था र उसके लिए 1.5 लाख रूपए की स्टांप ड्टूटी दी गयी थी. इसके बाद नीलामी को खारिज कर दिया गया और ये फैसला गौरीगंज के एसडीएम कोर्ट ने दिया. इस जमीन को यूपीएसआईडीसी को दिए जाने के कोर्ट के आदेश के बाद भी इस जमीन पर राजीव गांधी फाउंडेशन ने कब्जा जमा रखा है. इसलिए किसान इसको लेकर राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री इस मामले को कई बार उठा चुकी हैं. लेकिन फाउंडेशन इस जमीन का किसानों को वापस नहीं कर रहा है.

click me!