राहुल गांधी बोले, भाजपा नेता डर के मारे दो कदम पीछे हट जाते हैं, कहीं मैं गले न लग जाऊं

By Team MynationFirst Published Jul 26, 2018, 8:51 AM IST
Highlights

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के गले लगने के बाद से ही राहुल भाजपा के निशाने पर हैं। यही नहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके इस तरह पीएम के गले लगने और सदन में आंख मारने पर कड़ा ऐतराज जताया था।
 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले लगने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'झप्पी' चर्चा में बनी हुई है। राहुल का दावा है कि भाजपा सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं। उन्हें यह डर सताने लगता है कि कहीं मैं उन्हें गले न लगा लूं। राहुल ने कहा, भाजपा नेताओं के विचार उनसे अलग हो सकते हैं लेकिन वह उनसे नफरत नहीं करते हैं। हालांकि राहुल के इस तरह गले लगने का जवाब पीएम मोदी ने यूपी की एक रैली में दिया था। पीएम ने कहा था कि राहुल के पास सरकार के  खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोई कारण नहीं था। जब हमने पूछा, प्रस्ताव क्यों लाए तो वह गले पड़ गए। 

राहुल ने एक पुस्तक के विमोचन पर यह बात कही। उन्होंने कहा, 'आप अपनी पूरी ताकत से किसी का विरोध कर सकते हैं लेकिन उससे नफरत करना आपकी निजी पसंद है। मुझे लगता है कि यह समझना बहुत जरूरी है। मैं आडवाणी जी से असहमत हो सकता हूं और देश के प्रति मेरे विचार भी उनसे अलग हो सकते हैं। मैं आडवाणी जी के विचारों का पुरजोर विरोध कर सकता हूं लेकिन मुझे उनसे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं है।' इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। 

"

राहुल गांधी के लोकसभा में पीएम के गले लगने के बाद से वह भाजपा के निशाने पर हैं। यही नहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके इस तरह पीएम के गले लगने और सदन में आंख मारने पर कड़ा ऐतराज जताया था। यही नहीं एनडीए की सहयोगी अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने राहुल के इस तरह पीएम से गले लगने पर कहा था कि 'यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है...।

हरसिमरत कौर ने सदन के बाहर मीडिया से कहा था कि 'अंदर सब ड्रामा था, जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगित होने के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं, सिर्फ मुस्कुराहत दिखी। मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े।'

भाजपा की चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर ने उनकी 'झप्पी' पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था,  'राहुल सदन में ड्रामा कर रहे थे और मोदी जी को गले लगा रहे थे... मुझे लगता है, उनका कदम बॉलीवुड होगा।' (पीटीआई इनपुट के साथ)

click me!