जब #MeToo पर बोले राहुल गांधी तो किसने कहा 'शट अप'

By Siddhartha RaiFirst Published Oct 12, 2018, 5:59 PM IST
Highlights

 'माय नेशन' ने सबसे पहले कांग्रेस की मीडिया सेल के चिराग पटनायक के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की खबर ब्रेक की थी। पीड़िता ने 'माय नेशन' को पूरी घटना कैमरे पर बताई थी।
 

एक दिन पहले #MeToo से जुड़े सवाल पर कन्नी काट लेने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिये अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा।' लेकिन इस ट्वीट को करने के कुछ ही समय बाद राहुल गांधी कांग्रेस से सहानुभूति रखने वालों और पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए। #MeToo अभियान के बाद पार्टी में यौन उत्पीड़न के मामलों पर कोई कार्रवाई न करना कांग्रेस अध्यक्ष के लिए असहज होता जा रहा है। 

कुछ ऐसा ही नजारा राहुल के #MeToo अभियान को लेकर ट्वीट करने के बाद देखने को मिला। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा रही एक पूर्व  सदस्य ने राहुल के ट्वीट का जवाब 'शट अप' कहकर दिया। उक्त महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल को छोड़ चुकी है। इस टीम की प्रमुख दिव्या स्पंदना के खास माने जाने वाले चिराग पटनायक के खिलाफ यौन शोषण के आरोप थे। दिव्या पर भी पीड़ित का मानसिक शोषण करने के आरोप थे। 

Shut Up https://t.co/lMt3enyuDX

— Ruhi Rizvi (@RuhiRizvi)

दरअसल, राहुल ने #MeToo अभियान पर ट्वीट करते हुए कहा था, 'अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति महिलाओं के साथ सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आए। मुझे इसकी खुशी है कि जो ऐसा नहीं करते हैं उनके लिए दायरा सिकुड़ रहा है। बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा।' 

 'माय नेशन' ने सबसे पहले कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल के चिराग पटनायक के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की खबर ब्रेक की थी। तक पीड़िता ने 'माय नेशन' को पूरी घटना कैमरे पर बताई थी।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस में मेरा शोषण हुआ राहुल ने मुझे निराश किया- सेक्सगेट पीड़िता

एक और ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी पर अपनी पार्टी में उठे मामलों पर चुप्पी साधने को लेकर हमला किया गया है। पटनायक के अलावा एनएसयूआई के अध्यक्ष फेरोज खान भी यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हैं। लेकिन दोनों पर पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राहुल के ट्वीट पर गुंजा कपूर नाम की महिला ने ट्वीट कर कहा, '@RahulGandhi जी, मैंने आपको कुछ महीने पहले एक पत्र लिखकर कांग्रेस @INCIndia में मौजूद 'दरिंदों' पर कार्रवाई करने की मांग की थी। ट्वीट भी हो गया, बात भी हो गई, अब #MeToo पर कुछ कार्रवाई भी कीजिए।'

. Ji, I wrote a letter to you asking you to take action on predators laguishing in for months now.
Tweet - Done, Talk - Done
Please Walk the Talk on too. https://t.co/1hJh8GuJ1q

— Gunja Kapoor (@gunjakapoor)

click me!