राहुल ने कहा कि एजेंडे में राम मंदिर निर्माण नहीं, तो स्मृति ने दिया यह करारा जवाब

By Team MyNation  |  First Published Jan 4, 2019, 2:19 PM IST

हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव में मंदिर मंदिर घूमकर हिंदू वोटरों को लुभाने वाले कांग्रेस राहुल गांधी ने दिल्ली में कहा कि वह राम मंदिर मामले में राजनीति नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में विकास, भ्रष्टाचार प्रमुख एजेंडा है लेकिन राममंदिर नहीं। राहुल के इस बयान के बाद राजनैतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। 

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी हैं अमेठी के दौरे पर

हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव में मंदिर मंदिर घूमकर हिंदू वोटरों को लुभाने वाले कांग्रेस राहुल गांधी ने आज दिल्ली में कहा कि वह राम मंदिर मामले में राजनीति नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में विकास, भ्रष्टाचार प्रमुख एजेंडा है लेकिन राममंदिर नहीं। राहुल के इस बयान के बाद राजनैतिक दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं। अमेठी में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या चुनाव के लिए ही ‘जनेऊ’ है। उधर राजनैतिक दलों का कहना है कि कांग्रेस मंदिर पर राजनीति कर सत्ता हासिल करना चाहती है।

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिन के दौरे जाने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों के जवाब में कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में फिलहाल विकास और देश का आर्थिक विकास है। अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कांग्रेस के एजेंडे में नहीं है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में विकास और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएगी।  उधर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी के दौरे पर हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्रकार राम भक्त कांग्रेस से करें सवाल, कि क्या सिर्फ चुनाव के लिए है 'जनेऊ'। ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा।

ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का अमेठी दौरे में देरी करना, इस बात का संकेत है कि जो अपने संसदीय क्षेत्र में समय पर नहीं आ सकता, वह देश की जनता को समय पर समाधान कैसे दे पाएगा। राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए राहुल गांधी के हमले पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कमरे में छिपकर ट्वीट करना आसान है। ईरानी का पिछले 15 दिनों के भीतर ये दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 77 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं।

उधर राहुल के बयान पर विहिप के संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने कहा कि राहुल गांधी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। वो राम मंदिर पर राजनीति कर रहे हैं। जो कांग्रेस का असली दोहरा चेहरा है, वह दिख गया है। हालांकि कांग्रेस से राममंदिर बनाने की उम्मीद तो नहीं की जा सकती है। लेकिन अपने दोगलेपन से वह देश की जनता से धोखा कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस कभी राममंदिर का निर्माण चाहती ही नहीं है। वह सिर्फ राजनीति कर रही है और इससे फायदा लेना चाहती है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मंदिर मंदिर घूम रहे थे। यही कांग्रेस का असली चेहरा है जो राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर सकती है।

click me!