खिलाडियों को भारतीय रेलवे ने दी सौगात

 |  First Published Aug 2, 2018, 3:17 PM IST

किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में कोच का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए रेलवे ने, उन सभी कोचों को जिन्होंने ओलंपिक, एशियन गेम, विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों में कम से कम तीन पदक जीतने में अपना योगदान दिया हो, प्रमोट करने का फैसला किया है।

भारतीय रेलवे ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई नीति को मंजूरी दी है। रेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों प्रोत्साहित करने के लिए ओलंपिक में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अधिकारी रैंक में प्रमोट करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं रेलवे में पदमश्री पाने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को भी अधिकारी के रूप में पदोन्नती दी जाएगी।

रेलवे की तरफ से जारी आदेश में खिलाड़ियों के तरफ से किए गए प्रयास को भी उचित मान्यता दी जाएगी। साथ ही जिन खिलाडियों ने दो बार से ज्यादा ओलंपिक में उपस्थिति दर्ज कराई हो, जिन्होंने एशियन गेम और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किया है और जिन खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला होगा उन्हें भी पदोन्नत किया जाएगा।
 
किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में कोच का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए रेलवे ने, उन सभी कोचों को जिन्होंने ओलंपिक, एशियन गेम, विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों में कम से कम तीन पदक जीतने में अपना योगदान दिया हो, प्रमोट करने का फैसला किया है।

click me!