एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे रेलवे स्टेशन

By Team MyNation  |  First Published Jan 7, 2019, 2:25 PM IST

देश के 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी और यात्रियों की फ्लाइट की तर्ज पर यात्रा से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। 
 

मोदी सरकार देश के 200 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना पर काम कर रही है।

यह सभी स्टेशन अब ज्यादा तकनीक से लैस होंगे। यहां बेहतर निगरानी के लिए घुसने निकलने के रास्ते कम किए जाएंगे। सामान की अच्छी तरह स्कैनिंग भी की जाएगी। 

इसके अलावा स्टेशन पर फेस स्कैनर भी लगा रहेगा ताकि वांटेड अपराधियों और आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्त में लिया जा सके। 

इस नए सिस्टम की सेवा सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशनों में प्रदान की जाएगी। 

कुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग आएंगे। उन लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहीं से इस सेवा की शुरुआत होगी। 

इस सेवा की शुरुआत के बाद हवाई यात्रियों की तरह रेलयात्रियों को भी ट्रेन खुलने के समय से 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। एयरपोर्ट की ही तरह तय समयसीमा के पहले ही यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। 

ट्रेन खुलने के 15 से 20 मिनट पहले नहीं पहुंच पाने की स्थिति में यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों की सुरक्षा जांच की प्रक्रिया समय से पूरी करने को लेकर रेलवे ऐसा कदम उठाने जा रहा है। 

click me!