कोर्ट में पेश नहीं हुए वीरभद्र सिंह, अगले तारीख पर पेश होने का आदेश

By Gopal KrishanFirst Published Jan 7, 2019, 12:56 PM IST
Highlights

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पटियाला हाउस कोर्ट में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि शिमला में काफी बर्फबारी हो रही है और सिंह की तबियत ठीक नही है

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पटियाला हाउस कोर्ट में पेश नहीं हुए. उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि शिमला में काफी बर्फबारी हो रही है और सिंह की तबियत ठीक नही है, लिहाजा वह पेशी के लिए वो दिल्ली आ गए थे लेकिन इन्फेक्शन हो गया है. वो अस्पताल में है. कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख पर पेश होने का आदेश दिया है.

इसके बाद कोर्ट ने सख्त आदेश देते हुए सिंह को आदेश दिया कि वो अगली तारीख पर कोर्ट में पेश हो. कोर्ट 29  जनवरी को तय करेगा कि किन- किन धाराओं के तहत ट्रायल चलेगा. पटियाला हाउस कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह समेत कुल 8 आरोपी कोर्ट में पेश हुए हैं. सीबीआई ने वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 अप्रैल 2017  को चार्जशीट दाखिल की थी. तब सिंह राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर थे. सीबीआई ने इस आरोप पत्र में वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वाकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया हुआ है.

सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 109ए 465ए 471 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया है. सीबीआई ने इस केस में करीब 222 गवाहों की भी सूची पेश की है. जांच एजेंसी ने 23 सितंबर 2016 को वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, आनंद चौहान और चुन्नी लाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. हालांकि पहले वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाये थे कि केन्द्र सरकार बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है.
 

click me!