रेलवे ने देशभर में रेल की पटरियों पर सेल्फी को लेकर हो रही मौतों के मामले सामने आने के बाद पिछले साल भी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण और उसके खतरों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे।
नई दिल्ली-- पंजाब के अमृतसर में हुए हादसे में 61 लोगों की हुई मौत के बाद अब रेलवे रेल की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रहा है। पटरियों से अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे देश भर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने बताया कि रेलवे देशभर में अपने नेटवर्क में पटरियों पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अतिक्रमण और उसके खतरों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे।
ऐसे हादसों को रोकने के लिये हम यही कर सकते हैं''. शुक्रवार को दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने के लिए पटरियों के पास जुटे सैकड़ों लोगों को ट्रेन ने रौंद दिया था। इसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी।
रेलवे ने इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए इसे अतिक्रमण का स्पष्ट मामला करार दिया था। लोहानी ने कहा कि रेलवे ने पहले भी ऐसे अभियान चलाए हैं। रेलवे ने देशभर में रेल की पटरियों पर सेल्फी को लेकर हो रही मौतों के मामले सामने आने के बाद पिछले साल भी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण और उसके खतरों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे। ऐसे हादसों को रोकने के लिये हम यही कर सकते हैं।