बारिश से प्यार करने वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उन्हें तपती गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है। क्या आपके इलाके में बारिश होगी? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट
कुछ ही दिनों पहले तक सबको हर रोज भिगोने वाले बादल लौटने वाले हैं। लगातार बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने 21 सितंबर से फिर सक्रिय मॉनसून के लौटने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली सहित 5 राज्यों में तेज बारिश की आशंका जताई है। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी भागों में चक्रवाती हवा का सिस्टम बनने से आया है।
जिस समय चक्रवाती हवा का सिस्टम राजस्थान पहुंचेगा, उसी दौरान पश्चिमी हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होकर मौसम को प्रभावित करेगा।
एक साथ दो सिस्टम के सक्रिय होने से पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून 15 दिन से ज्यादा वक्त तक बना रहेगा।
हालांकि पंजाब में अगले 2 दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा। उसके बाद 21 से 24 सितंबर तक पंजाब तथा हरियाणा में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। हरियाणा में कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की आशंका है।