राजस्थान में निर्वाचन के बीच बड़ा खुलासाः 5 साल पहले जो महिला नेता लखपति थी, अब वो बन गई अरबों की मालकिन

By rohan salodkarFirst Published Nov 5, 2023, 3:08 PM IST
Highlights

राजस्थान के बीकानेर जिले की पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की सम्पत्ति पांच साल में लाखों से अरबों में हो चुकी है मतलब सिद्धि कुमारी लखपति से अरबपति हो चुकी है।  दरअसल बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का निधन होने के बाद उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी के नाम हो चुका है। ऐसे में आज सिद्धि कुमारी अरबों रुपए की मालकिन हो चुकी है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में नेताओं की संपत्तियों का ब्यौरा भी उनके द्वारा निर्वाचन अधिकारी को दिया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान में भाजपा की एक महिला नेता की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जो 5 साल में ही अरबपति हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बीकानेर जिले की पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की।दरअसल बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का निधन होने के बाद उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी के नाम हो चुका है। ऐसे में आज सिद्धि कुमारी अरबों रुपए की मालकिन हो चुकी है।

लखपति से अरबपति हो चुकी हैं  सिद्धि कुमारी
बात करें यदि सिद्धि कुमारी की चल संपत्ति की तो वह 2018 में 3.67 करोड़ थी जो अब 16.52 करोड़ हो गई। 2018 में इनके पास 1.77 करोड़ थे जो अब केवल 30 लाख हो चुके हैं। गहने 2018 में 6.63 लाख रुपए के थे जो अब बढ़कर 14 लाख,2018 में शेयर 8 लाख के थे जो अब 5.10 करोड़,पॉलिसी 2018 में 1.20 करोड़ थी जो अब केवल 4.67 लाख की है। इसी तरह जमीन 30 लाख की थी जो अब 85.75 करोड़ की हो चुकी है। पहले इनके पास 8.86 करोड़ रुपए की जमीन और बिल्डिंग थी जो अब करीब 85.75 करोड़ रुपए की हो चुकी है।



आपको बता दे कि नामांकन के दौरान हर प्रत्याशी को अपनी संपत्ति सहित तमाम जानकारियां बिल्कुल सही देनी होती है क्योंकि यदि इनमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके बाद निर्वाचन विभाग प्रत्याशी पर आगामी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगा सकता है।

ये भी पढ़ें 

Rajasthan election 2023: BJP- Congress बागियों को टिकट देने में आगे रालोपा, जानिए किसे-कहां से बनाया...
 

tags
click me!