राजस्थान में निर्वाचन के बीच बड़ा खुलासाः 5 साल पहले जो महिला नेता लखपति थी, अब वो बन गई अरबों की मालकिन

Published : Nov 05, 2023, 03:08 PM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 07:17 PM IST
राजस्थान में निर्वाचन के बीच बड़ा खुलासाः 5 साल पहले जो महिला नेता लखपति थी, अब वो बन गई अरबों की मालकिन

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले की पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की सम्पत्ति पांच साल में लाखों से अरबों में हो चुकी है मतलब सिद्धि कुमारी लखपति से अरबपति हो चुकी है।  दरअसल बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का निधन होने के बाद उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी के नाम हो चुका है। ऐसे में आज सिद्धि कुमारी अरबों रुपए की मालकिन हो चुकी है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में नेताओं की संपत्तियों का ब्यौरा भी उनके द्वारा निर्वाचन अधिकारी को दिया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान में भाजपा की एक महिला नेता की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जो 5 साल में ही अरबपति हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बीकानेर जिले की पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी की।दरअसल बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का निधन होने के बाद उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी के नाम हो चुका है। ऐसे में आज सिद्धि कुमारी अरबों रुपए की मालकिन हो चुकी है।

लखपति से अरबपति हो चुकी हैं  सिद्धि कुमारी
बात करें यदि सिद्धि कुमारी की चल संपत्ति की तो वह 2018 में 3.67 करोड़ थी जो अब 16.52 करोड़ हो गई। 2018 में इनके पास 1.77 करोड़ थे जो अब केवल 30 लाख हो चुके हैं। गहने 2018 में 6.63 लाख रुपए के थे जो अब बढ़कर 14 लाख,2018 में शेयर 8 लाख के थे जो अब 5.10 करोड़,पॉलिसी 2018 में 1.20 करोड़ थी जो अब केवल 4.67 लाख की है। इसी तरह जमीन 30 लाख की थी जो अब 85.75 करोड़ की हो चुकी है। पहले इनके पास 8.86 करोड़ रुपए की जमीन और बिल्डिंग थी जो अब करीब 85.75 करोड़ रुपए की हो चुकी है।



आपको बता दे कि नामांकन के दौरान हर प्रत्याशी को अपनी संपत्ति सहित तमाम जानकारियां बिल्कुल सही देनी होती है क्योंकि यदि इनमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो इसके बाद निर्वाचन विभाग प्रत्याशी पर आगामी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगा सकता है।

ये भी पढ़ें 

Rajasthan election 2023: BJP- Congress बागियों को टिकट देने में आगे रालोपा, जानिए किसे-कहां से बनाया...
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली