Bikaner News: वो चीखता रहा....कुत्ते हड्डियां खींचते रहे, नायब सुबेदार के मासूम बेटे पर स्ट्रीट डाग्स का हमला

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 10, 2024, 03:48 PM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 03:49 PM IST
Bikaner News: वो चीखता रहा....कुत्ते हड्डियां खींचते रहे, नायब सुबेदार के मासूम बेटे पर स्ट्रीट डाग्स का हमला

सार

राजस्थान के बीकानेर में स्ट्रीट डॉग्स ने खौफनाक घटना काे अंजाम दिया। आवारा कुत्तों ने सूबेदार के ढाई साल के बेटे को मार डाला। वह चीखता रहा, कुत्ते हड्डियां निकाल ले गए। बच्चे की दर्दनाक मौत देखकर लोग अंदरत तक सिहर गए। बताते हैं कि दो दिन में आवारा कुत्तों की वजह से 16 लोग अस्पताल पहुंच चुके है।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। जिले के सदर थाना इलाके में रहने वाले नायक सूबेदार के बेटे को एक स्ट्रीट डॉग्स ने काट लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। पुलिस को खबर दी। पुलिस ने बच्चे के शव को अस्पताल में रखवा दिया है।

सरकारी क्वार्टर के सामने खेल रहा था ढाई साल का बच्चा
सदर थाने की पुलिस ने बताया नायब सुबेदार का ढाई साल का मोहिताश सरकारी क्वार्टर के बाहर ही खेल रहा था । परिवार के लोग अंदर काम में व्यस्त थे। इसी दौरान वहां पर कुछ आवारा कुत्ते आ गए। उनमें से एक ने मोहिताश पर हमला कर दिया। जिससे डरा बच्चा जान बचाने के लिए अंदर की तरफ भागा। 

स्वांस नली खींचकर बाहर निकाला, जगह-जगह काटा
इस दौरान अन्य कुत्ते वहां आ गए। कुत्तों के झुंड ने मोहिताश को दबोच लिया। उसकी गर्दन समेत पूरे शरीर पर दांत से कट लिया। कुत्ते के काटने से मोहिताश की श्वास नली को बाहर निकाल आई। उसके जांघ और कंधे पर इतनी जोरों से काटा कि हड्डियां बाहर आ गई।  बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब तक भागकर बाहर आते, तब तक में मोहिताश खून से लतपथ होकर बेहोश हो चुका था। घरवाले उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन तब में बहुत देर हो चुकी थी। मोहिताश की सांसे थम चुकी थीं।  

2 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बचा पाई डाक्टरों की टीम
पुलिस के अनुसार बच्चे को बचाने के लिए न्यूरोसर्जन,जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिशियन,  ईएनटी विशेषज्ञ समेत दर्जनों डॉक्टर अस्पताल में मौजूद थे। करीब 2 घंटे तक उसे बचाने की भरपुर कोशिश की गई । वेंटिलेटर पर रखा गया, परंतु सारी मेहनत बेकार साबित हो गई। 

2 दिन में 16 लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं आवारा कुत्ते
लोगों ने बताया कि 2 दिन में स्ट्रीट डॉग्स ने 16 अन्य लोगों को भी काटा है, उनमें अधिकतर बच्चे हैं। इससे पहले शुक्रवार को अमरोहा में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर जानलेवा हमला किया था। आवारा कुत्तों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी की है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा खतरा बताया है।

ये भी पढ़ें....
UP News: आवारा कुत्तों के झुंड के बीच 7 मिनट तक फंसी रही 5 साल की बच्ची, फिर ऐसे बची जान


 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली