mynation_hindi

UP News: आजमगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 34,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 10, 2024, 01:46 PM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 01:49 PM IST
UP News: आजमगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 34,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ में राज्य भर में 34,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार।

आज़मगढ़। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य भर में 34,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है। तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

बीमारू प्रदेश से विकासशील प्रदेश बना यूपी: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनीज़ से हो रही है। एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क और हाइवेज से हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं।

 

किसानों को आज मिल रही बढ़ी एमएसपी: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों को याद है ना कि कैसे इसी उत्तर प्रदेश में सरकार चलाने वालों ने गन्ना किसानों को रुलाया था। उनका पैसा ही तरसा-तरसा कर दिया जाता था या मिलता ही नहीं था। ये भाजपा की सरकार है जिसने गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया खत्म कराया है। आज गन्ना किसानों को सही समय पर गन्ने का मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को आज पहले की तुलना में कई गुना बढ़ी हुई एमएसपी दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए भी इस साल लाभकारी मूल्य में 8 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का लाभकारी मूल्य 315 रुपये से बढ़कर 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

पीएम मोदी ने कहा, आजमगढ़ के विकास से इंडी गठबंधन की नींद उड़ी
पीएम ने कहा कि आपका ये प्यार और आजमगढ़ का ये विकास... जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडी गठबंधन की नींद उड़ा रहा है। पूर्वांचल ने दशकों तक जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति देखी है और पिछले 10 वर्षों से ये क्षेत्र विकास की राजनीति भी देख रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है। कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे, ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति से नाखुश कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले इतनी सारी परियोजनाओं का उद्घाटन राजनीतिक प्रलोभन है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि पहले क्या होता था, नेता चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणा तो करते थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते थे। आज देश देख रहा है कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मैंने किया है, उनका उद्घाटन भी मेरे द्वारा ही किया गया है।

'विकास का नया अध्याय लिख रहा है आजमगढ़'
पीएम मोदी ने कहा कि आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

सीएम योगी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद
आजमगढ़ जिले के मंदुरी क्षेत्र का दौरा करने के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे।पीएम मोदी ने आज़मगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और अलीगढ़ हवाई अड्डों और चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लखनऊ के एक नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। उन्होंने 108 करोड़ की लागत से निर्मित महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ का भी उद्घाटन किया। 

11,500 करोड़ रुपए की 5 प्रमुख नेशनल हाईवे की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
उन्होंने 11,500 करोड़ रुपये की पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत यूपी के 59 जिलों में 3,700 करोड़ रुपये की लागत से बनी 5,342 किमी से अधिक सड़कों का भी उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी ने पूरे यूपी में 8,200 करोड़ रुपये की 12 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने नमामि गंगा योजना के तहत राज्य के प्रयागराज, इटावा और जौनपुर जिलों में 1,114 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तीन सीवेज परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का भी उद्घाटन करने वाले हैं, जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 1,040 से अधिक किफायती फ्लैट बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें....
UP News: काशी में प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो, बाबा विश्वनाथ मंदिर में करेंगे विशेष पूजा

 

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान