राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर कीटनाशक पी लिया। घर में मौजूद बेटा डर के मारे कुछ नहीं बोल सका। खुद लड़खड़ाता हुआ सीधा थाने पहुंचा और बेहोश हो गया।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर कीटनाशक पी लिया। घर में मौजूद बेटा डर के मारे कुछ नहीं बोल सका। खुद लड़खड़ाता हुआ सीधा थाने पहुंचा और बेहोश हो गया। पुलिस वालों ने संभाला तो पत्नी की हत्या की बात कबूली और बताया कि वह जहर पी कर आया है। यह जानकर पुलिस के अधिकारी भी हैरान हो गए। शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
15 साल पहले हुई थी शादी, 10 साल का है लड़का
रावतभाटा थाना पुलिस के अनुसार, बाड़ोलिया गांव के मथुरा चरण का अपनी पत्नी ललिता के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच उसने अपने पत्नी की हत्या कर दी। दोनों की 15 साल पहले शादी हुई थी। उनका 10 साल का बेटा भी है।
तीन बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी वाइफ
अस्पताल में एडमिट आरोपी मथुरा चरण को दोपहर में होश आया तो उसने पुलिस को रोते हुए पूरी बात बताई। पुलिस के मुताबिक, मथुरा चरण ने कहा कि वह अपनी पत्नी से तंग आ चुका था। 10 साल का बड़ा बेटा हो गया है। फिर भी वह अपने प्रेमी के साथ तीन बार भाग चुकी थी। यह बात मैंने उसे कई बार समझाई कि इस तरह की हरकत करना उचित नहीं है।
प्रेमी के साथ कई बार रंगे हाथ पकड़ा
मथुरा चरण ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे द्वारा समझाए गए बातों को झूठा मानती थी। कई बार तो मैंने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर मं ही रंगे हाथ पकड़ा है। अब बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हो रही थी। इसी वजह से मैंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ललिता का शव उसके घर से बरामद कर मोर्चरी में रखवाया। उधर, ललिता के परिजन शव लेने लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं। हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।