रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचे गए इंजीनियर के पास अकूत संपत्ति, 2 बार हुई घर की तलाशी, मिली करोड़ों की ज्‍वेलरी

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 20, 2023, 12:16 PM IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बीते दिनो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक एक्सईएन को करीब 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा था। हफ्ते भर पहले उसके घर की तलाशी में लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और महंगी-महंगी विदेशी शराब मिली थी।

जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बीते दिनो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक एक्सईएन को करीब 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा था। हफ्ते भर पहले उसके घर की तलाशी में लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और महंगी-महंगी विदेशी शराब मिली थी। अब एसीबी की टीम ने जब दोबारा अरेस्ट किए गए इंजीनियर अजय भार्गव के घर की तलाशी ली तो करोड़ों रुपए के जेवरात मिले हैं।

दोबारा खंगाला गया आरोपी का घर, लाखो रुपये के जेवरात मिले

एसीबी की टीम के अनुसार, अजय भार्गव के घर के लॉकर में रखे 1 किलो 31 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 418 ग्राम सोने के सिक्के-बिस्किट और लगभग 11 किलो चांदी और चांदी के सिक्के व बिस्किट बरामद किया गया है। 

घर की पहले भी हुई थी तलाशी, तब मिली थी अकूत संपत्ति

हफ्ते भर पहले जब एसीबी की टीम ने अजय भार्गव को रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया था। उस दरम्यान भी आरोपी इंजीनियर की घर की तलाशी ली गई थी। जिसमें करीबन 48 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई थी, जो फ्रिज और पूजा घर के पास रखे कलश में छिपा कर रखे गए थे। 50 किलो चांदी के अलावा 7 से 8 हॉस्टल के डॉक्यूमेंट भी मिले थे। इतना ही नहीं आरोपी के घर से लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब भी बरामद की गई थी।

डूंगरपुर जिला परिषद में तैनात था अजय भार्गव

गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पहले एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी इंजीनियर अजय भार्गव को डूंगरपुर में 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया था। डूंगरपुर जिला परिषद में नौकरी करने वाले अजय भार्गव ने मनरेगा के एक काम में स्वीकृति दिलाने के लिए दो प्रतिशत का हिस्सा मांगा था, जो करीबन 80 हजार रुपए था। 20 हजार रुपए पहले ही ले लिए और बाकि रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा गया।

ये भी पढें-इस किसान ने सोलर पॉवर से ईंटे पका कर दिया करिश्‍मा, बदलेगी ईंट-भट्ठों की सूरत! पॉल्यूशन भी होगा कम...

click me!