थार जीप के चक्कर में दोस्त बना दुश्मन: मिलने के बहाने बुलाया-किडनैप, 20 लाख रुपये देकर ऐसे बचा युवक

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 6, 2024, 7:06 PM IST

घटना स्थल पर दोनों दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दरम्यान सहीराम ने राम अवतार से कहा कि वह अपनी थार जीप उसे सौंप दे। पर राम अवतार तैयार नहीं हुआ। यह देख सहीराम ने कॉल कर कुछ लोगों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे तेजाराम, मुकेश और एक अज्ञात लड़के ने राम अवतार के साथ मारपीट की।

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में दोस्त ही दुश्मन बन बैठा। युवक ने मिलने के बहाने दोस्त को बुलाया और थार जीप पर सवार होकर पहुंचे दोस्त से उसकी गाड़ी मांग बैठा। आनाकानी करने पर कॉल कर लड़कों को बुलाया और अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया। परिजनों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 20 लाख रुपये में डील हुई। परिवार ने रिश्तेदारों से पैसा लेकर फिरौती दी। तब युवक बदमाशों के चंगुल से छूट सका। मामला जिले के जायल थाना इलाके का है।

दो आरोपी अरेस्ट

पुलिस का कहना है कि ख्याला गांव के रहने वाले राम अवतार के साथ यह घटना हुई है। सूचना मिली है कि परिजनों ने आरोपियों को 20 लाख रुपये दिए हैं। वैसे पूरे मामले में आरोपी युवकों तेजाराम ओर मुकेश को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सहीराम ने अपने दोस्त राम अवतार को मिलने के लिए बुलाया था। राम अवतार अपनी थार जीप पर सवार होकर सहीराम से मिलने जा पहुंचा।

जीप देने से आनाकानी पर बंधक बनाकर मारपीट

घटना स्थल पर दोनों दोस्त आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दरम्यान सहीराम ने राम अवतार से कहा कि वह अपनी थार जीप उसे सौंप दे। पर राम अवतार तैयार नहीं हुआ। यह देख सहीराम ने कॉल कर कुछ लोगों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे तेजाराम, मुकेश और एक अज्ञात लड़के ने राम अवतार के साथ मारपीट की। बंधक बनाकर सुनसान जगह पर ले गए। लड़के के घर कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और उनकी डिमांड पूरी नहीं होने पर युवक की हत्या की धमकी दी। 

भाई ने रिश्तेदारों से कर्ज मांगकर दिए 20 लाख

अपहरणकर्ता और परिवार के ​बीच 20 लाख रुपये में डील हुई। फिर राम अवतार के परिवार ने 20 लाख रुपये का बंदोबस्त किया। पीड़ित का भाई पैसे लेकर सहीराम के घर गया और रूपया छोड़ आया। उसके कुछ देर बाद ही राम अवतार सही सलामत घर पहुंच गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी जीप भी अपने साथ ले गए और उसे घर के नजदीक फेंक दिया। पीड़ित के भाई का कहना है कि उसने फिरौती की धनराशि के लिए परिजनों और रिश्तेदारों से उधार मांग कर इकट्ठा किया था।

ये भी पढें-Exclusive: मिलिए मथुरा की सीमा छापड़िया से, घर बैठे-बैठे काम शुरु कर बनीं फैक्ट्री मालकिन-30 महिलाओं...

click me!