बिन ब्याही मां बनी एमबीबीएस की छात्रा अपनी 3 साल की बेटी को लेकर न्याय की तलाश में डर-डर की ठोकरे खा रही है। यहां तक पहुंचने वाले शख्स की रसूखदारी का आलम यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उसका बाल तक बांका नहीं हुआ। अब पीड़िता न्याय के लिए सीएम योगी से मिलेगी।
फर्रुखाबाद। बिन ब्याही मां बनी एमबीबीएस की छात्रा अपनी 3 साल की बेटी को लेकर न्याय की तलाश में डर-डर की ठोकरे खा रही है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक की चौखट पर उसने दस्तक दी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक पहुंचाने वाले शख्स की रसूखदारी का आलम यह है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उसका बाल तक बांका नहीं हुआ। पीड़िता ने एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुजारिश की है। साथ ही अब सीएम योगी से भी पीड़िता मिलने के लिए जायेगी। जहां वह अपनी बेटी का हक दिलाने और दोषी पर कार्रवाई की मांग करेगी।
चार साल पहले नर्सिंग होम में नौकरी करने गई थी पीड़िता
दूसरे जिले की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने बताया कि वर्ष 2020 में फर्रुखाबाद शहर में नर्सिंग होम चलने वाले एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके ऑफर पर पीड़िता ने उसकी अस्पताल में नौकरी ज्वाइन कर ली थी। ड्यूटी के दौरान ही नर्सिंग होम संचालक उसके करीब आ गया। उसने शादी का भरोसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने नौकरी छोड़ दी।
नर्सिंग होम संचालक पर आंख मूंदकर करती थी भरोसा
एमबीबीएस की छात्रा नर्सिंग होम संचालक की बातों पर इस कदर भरोसा करती थी कि उसकी बातों में आकर 3 साल पहले बिन ब्याही मां बन गई। उसने एक बेटी को जन्म दिया। अगस्त 2022 में वह नर्सिंग होम में गई और संचालक से बेटी को अपनाने की गुजारिश की। लेकिन उसने और उसकी पत्नी ने न केवल उसे दुत्कार दिया बल्कि उसे पर जानलेवा हमला भी किया। जिसमें वह बाल बाल बच गई। जिंदगी में अंधेरा छाने के बाद पुलिस की चौखट पर पहुंची छात्रा ने मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने लिखित में शिकायत मांगी। शिकायत मिलने के बाद नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर मौन साध गई पुलिस
पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने गिरफ्तारी करना उचित नहीं समझा। एफआईआर के आधार पर चार्ज शीट जरूर कोर्ट में जरूर दाखिल कर दिया। उसने कोर्ट में पैरवी की। वहां से भी वारंट जारी हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की। अब स्थिति यह है कि नर्सिंग होम संचालक और उसके नजदीकी लोग उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। जिससे पीड़िता का अपनी 3 साल की बेटी के साथ जीना मुहाल हो गया है।
एसपी को शिकायती पत्र देकर गिरफ्तारी की मांग की
उसका कहना है कि अभी उसने फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक को एप्लीकेशन देकर आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग की है। अगर उसकी मांग पूरी नहीं होती तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाएगी और नर्सिंग होम संचालक को दंड दिल कर रहेगी। उसने बताया कि अस्पताल संचालक के खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमे दर्ज हैं। वह खुद को डॉक्टर बात कर लोगों को गुमराह कर रहा है, वह डॉक्टर है नहीं।
ये भी पढ़ें....
UP News: बरेली में पत्नी ने तमंचे से गोली मारकर की पति की हत्या, बताई ये वजह