Rajasthan News: प्रेमिका के बाद खुद का गला काट लगा दी खाई में छलांग...युवती के पति ने बताई ये वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 22, 2024, 09:28 AM IST
Rajasthan News: प्रेमिका के बाद खुद का गला काट लगा दी खाई में छलांग...युवती के पति ने बताई ये वजह

सार

राजस्थान का एजुकेशन हब माने जाने वाले शहर कोटा में प्रेम में अंधा एक युवक ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। विवाद से नाराज युवक ने पहले अपनी प्रेमिका का गला और कलाई की नस काटी, फिर खुद का गला भी काटा, उसके बाद 35 फीट गहरी खाई में कूद गया।

कोटा। राजस्थान का एजुकेशन हब माने जाने वाले शहर कोटा में प्रेम में अंधा एक युवक ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। विवाद से नाराज युवक ने पहले अपनी प्रेमिका का गला और कलाई की नस काटी, फिर खुद का गला भी काटा, उसके बाद 35 फीट गहरी खाई में कूद गया। खदान में काम कर रहे मजदूरों का ध्यान गया तो उन लोगों ने दोनों को सुकेत सीएचसी पहुंचाया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए झालावाड़ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

शादीशुदा होने के बावजूद 5 साल से था दोनों का अफेयर
कोटा के सुकेत थानांतर्गत रामगंज मंडी कस्बे की एक खदान में 21 मार्च की देर शाम करीब 7 बजे एक लड़का लड़की खून से लहूलुहान पड़े मिले। खदान मजदूरों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सुकेत थाने के एसएचओ रघुवीर शर्मा ने बताया कि युवक अनिल कुमार (28) सातल खेड़ी के यादव मोहल्ला का रहने वाला है, जबकि 25 वर्षीय सुनीता (नाम परिवर्तित) भी सुकेत थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है। दोनों पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन इनका पिछले 4-5 सालों से अफेयर चल रहा है।

खदान में काम करने के दौरान दोनों का हुआ झगड़ा
दोनों कोटा स्टोन खदान में मजदूरी करते हैं। प्रतिदिन की तरह 21 मार्च को दोनो खदान में काम करने गए थे। इस बीच दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान अनिल ने किसी धारदार हथियार से सुनीता पर हमला कर दिया। हमले में सुनीता के गला कट गया। कलाई की नस कट गई। शरीर के ने हिस्सों में भी गहरी चोट आई। सुनीता को लहूलुहान करने के बाद अनिल ने खुद का भी गला काट लिया और करीब 35 फीट गहरी खदान में छलांग लगा दिया। दोनों की हालत गंभीर है। अभी दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

प्रेमिका के पति ने कहा प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाह रही थी, इसी वजह से हुई घटना
इस संबंध में सुनीता के पति का कहना है कि काफी दिनों से अनिल उसकी पत्नी को परेशान करता था जिससे वह तंग आ गई थी वह अनिल से रिश्ता तोड़ना चाहती थी कई बार उसने उसको दूर रहने की हिदायत दी थी लेकिन वह मन नहीं रहा था हालांकि संबंध में कहीं कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। अनिल पहले से शादीशुदा है।

ये भी पढ़ें...
Badaun News: साजिद ने हत्या के बाद आयुष के गले का खून निकालकर पिया था! तंत्र-मंत्र का चक्कर तो नहीं...

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली