क्यों अरेस्ट हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल? समझिए ED कार्रवाई की 5 बड़ी वजहें

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 21, 2024, 10:36 PM IST

Why ED Arrested Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। आइए जानते हैं केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण।

Why ED Arrested Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरूवार को अरेस्ट कर लिया तो उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठने लगे। आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिरकार ऐन चुनाव के पहले केजरीवाल को ईडी ने क्यों अरेस्ट कर लिया? 

ये हैं 5 बड़ी वजहें

1. ईडी के लगातार समन भेजे जाने के बावजूद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। उन्होंने लगातार 9 समन को नजरअंदाज किया। तभी से उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे थे।

2. आपको बता दें कि ED ने कुछ दिन पहले प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि शराब नीति में साजिश रची गई। उसमें केजरीवाल को ‘साजिशकर्ता’ बताया गया था। हालांकि जिस शराब नीति को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। वह शराब नीति खत्म की जा चुकी है। 

3. ईडी के मुताबिक, भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने आप नेताओं के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची थी। उन नेताओं में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के अलावा केजरीवाल भी शामिल हैं। साजिश में साउथ इंडिया की शराब लॉबी को फायदा पहुंचाने के मकसद से नीति बनाना शामिल था।

4. ईडी के अनुसार, नई शराब नीति मामले में साउथ लॉबी का पूरा हस्तक्षेप था। गवाहों और आरोपियों के बयान में केजरीवाल का नाम सामने आया। पैसों का भी जिक्र। 

5. जांच एजेंसी के अनुसार, शराब नीति केस में शामिल एक आरोपी विजय नायर अपना ज्यादातर समय केजरीवाल के दफ्तर में बिताता था। यह वही व्यक्ति है, जिसने शराब व्यापारियों को यह जानकारी दी कि उसने नई नीति पर केजरीवाल से चर्चा की। 

शराब घोटाले के बारे में जानिए

दरअसल, साल 2021-22 में केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति पर घोटाले के आरोप लगे। उस समय तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास आबकारी महकमे की भी जिम्मेदारी थी। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने आरोपों की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की। तभी से आप नेताओं की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं। वर्तमान में इसी केस में सिसोदिया जेल में हैं। उन्हें पिछले साल फरवरी में अरेस्ट किया गया था। हालांकि दिल्ली सरकार ने सितंबर 2022 में नई शराब नीति को रद्द करने का फैसला लिया। जिसे नवम्बर 2021 में लागू किया गया था।

ये भी पढें-Arvind Kejriwal News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अरेस्ट, ED की पूछताछ के बाद कार्रवाई..

click me!