mynation_hindi

अंजू के बाद दीपिका को चढ़ा सीमा पार इश्क का खुमार, प्रेमी संग हुई फरार

Anshika Tiwari |  
Published : Aug 15, 2023, 06:04 PM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 06:16 PM IST
अंजू के बाद दीपिका को चढ़ा सीमा पार इश्क का खुमार, प्रेमी संग हुई फरार

सार

सरहद पार की लव स्टोरियां लगातार सुर्खियां बंटोर रही है। सीमा हैदर से लेकर अंजू तक। इसी बीच एक और मोहब्बत की दास्तां चर्चा में है लेकिन इस कोई पाकिस्तान नहीं गया बल्कि भारत से जाकर अन्य देश में निकाह कर लिया।      

वायरल डेस्क। सरहद पार की लव स्टोरियां लगातार सुर्खियां बंटोर रही है। सीमा हैदर से लेकर अंजू तक। इसी बीच एक और मोहब्बत की दास्तां चर्चा में है लेकिन इस कोई पाकिस्तान नहीं गया बल्कि भारत से जाकर अन्य देश में निकाह कर लिया। हम बात कर रहे हैं राजस्थान की रहने वाली दीपिका की। जो अपने पति-बच्चों को छोड़कर गल्फ देश कतर चली गई। करीब एक महीने पहले घर से लापता हुई इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवारवालों और हिंदू संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है। 

पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी दीपिका 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र में 15 जुलाई को मुकेश नाम के शख्स ने पत्नी दीपिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि उसे दो बच्चे हैं और वह मुंबई में रहकर नौकरी करता है। बीती 10 जुलाई को पत्नी तबियत खराब बताकर गुजरात के साबरकांठा चली गई थी। उसके बाद पत्नी घर नहीं लौटी और उसकी कोई जानकारी नही लगी। पीड़ित का कहना है, पत्नी अक्सर तबियत का बहाना बनाकर साबरकांठा जाती रहती थी। मुकेश ने बताया कि बीते दिनों दीपिका से उसकी फोन पर बात हुई थी और उसने खुद को हॉस्पिटल में भर्ती होना बताया था हालांकि बाद में उसने कबूल किया कि घरवाले और हर कोई उससे परेशान रहता था तो वह अब बाहर आ गई है। 

गुजरात के युवक संग भागी कुवैत

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के मुताबिक वह गुजरात के नवाज नगर के रहने वाले इरफान हैदर के साथ कुवैत चली गई है। पीड़ित पति का आरोप है कि आरोपी युवक पहले से शादी शुदा होने के बावजूद उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। मुकेश का आरोप है कि पत्नी भागने से पहले घर से 12 तोला के जेवर और लगभग दो लाख रुपए कैश लेकर भागी है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है, पति ने पहले महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था अब महिला के कुवैत जाना का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित