mynation_hindi

सचिन पायलट दे रहे थे भाषण, उधर मंच पर प्रत्याशी फूट-फूट कर लगा रोने, वजह जानकर करेंगे सैल्यूट 

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Nov 22, 2023, 03:45 PM IST
सचिन पायलट दे रहे थे भाषण, उधर मंच पर प्रत्याशी फूट-फूट कर लगा रोने, वजह जानकर करेंगे सैल्यूट 

सार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान की तारीख 25 नवम्बर है। सभी दलों का प्रचार अभियान चरम पर है। प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं। इसी बीच भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट पर जनसभा के दौरान एक अजीब वाकया हुआ।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान की तारीख 25 नवम्बर है। सभी दलों का प्रचार अभियान चरम पर है। प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं। इसी बीच भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा सीट पर जनसभा के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। जिससे मंच पर खड़े पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सकते में आ गए। इधर सचिन पायलट भाषण दे रहे थे। उधर प्रत्याशी मंच पर ही फूट-फूटकर रो रहा था। यह देख पायलट भाषण बीच में ही छोड़कर प्रत्याशी के पास पहुंचे। वजह जानकर आप भी प्रत्याशी को सैल्यूट करेंगे।

भाषण बीच में छोड़कर प्रत्याशी को संभालने पहुंचे पायलट

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को भरतपुर जिले की बयाना सीट पर प्रचार के लिए पहुंचे थे। उस सीट से अमर सिंह जाटव कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पायलट मंच पर पहुंचे और पार्टी के पक्ष में वोटरों को लामबंद करने के लिए भाषण देने लगे। उन्होंने अपना संबोधन शुरु ही किया था कि तभी मंच पर मौजूद प्रत्याशी मंच पर ही बैठकर तेज आवाज में रोने लगे। उनको रोता देख पार्टी नेताओं के हाथ पैर फूल गए। कोई समझ नहीं पा रहा था कि माजरा क्या है?

प्रत्याशी की बात सुनकर नेताओं को हुई तसल्ली

बहरहाल, उनको रोता देख पायलट अपना भाषण बीच में छोड़कर जाटव के पास पहुंचे और उन्हें  संभाला। लोग भी जाटव के रोने की वजह जानने के लिए उत्सुके थे। भावुक जाटव ने बताया कि वह जनसभा में इतने लोगों की भीड़ देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सके और उनकी आंखे छलक पड़ीं। उनका कहना है कि यदि चुनाव में मैं जीतता हूं तो इस जनता के लिए सब कुछ करने को तैयार रहूंगा। जब मंच पर बैठे लोगों ने जाटव की बात सुनी। तब जाकर उन्हें तसल्ली मिली और सब लोगों ने राहत भरी सांस ली।

ये भी पढें-

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश