राजस्थान चुनाव: 450 रुपये में रसोई गैस, फ्री एजूकेशन...फ्री स्कूटी, बीजेपी के संकल्प पत्र में क्‍या-क्‍या वादे

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 16, 2023, 12:59 PM IST
Highlights

बीजेपी ने राजस्थान चुनाव 2023 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को चुनाव संकल्प-पत्र का विमाेचन किया। घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहमियत दी गई है। छात्राओं को फ्री स्कूटी देने के वादे के साथ सस्ते दाम में रसोई गैस उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।

जयपुर। बीजेपी ने राजस्थान चुनाव 2023 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को चुनाव संकल्प-पत्र का विमाेचन किया। घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा को अहमियत दी गई है। छात्राओं को फ्री स्कूटी देने के वादे के साथ सस्ते दाम में रसोई गैस उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।

बीजेपी ने संकल्‍प पत्र में किए ये वादे

  • राजस्थान के हर सिटी में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन होगा।
  • हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क होगा। 
  • आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थापित किया जाएगा।
  • एम्स के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित बनाएंगे।
  • गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देंगे। ₹2,700 प्रति क्विंटल पर खरीद करेंगे।
  • मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के जरिए 12वीं पास मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे।
  • मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली धनराशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 की जाएगी।
  • 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू होगी। सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।
  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 12 हजार रुपये
  • इच्छुक किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन।
  • 20 हजार करोड़ रुपये के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन।

महिलाओं की सशस्त्र बल में 33 फीसदी भर्ती

  • लखपति दीदी योजना शुरु करेंगे। 
  • 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उनकी आय बढ़ाई जाएगी।
  • राजस्थान सशस्त्र बल में 3 महिला पुलिस बटालियन शुरु करेंगे।
  • सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे।
  • वन डिस्ट्रिक्ट—वन मेडिकल कॉलेज के तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
  • पुलिस बलों में महिलाओं की न्यूनतम 33 फीसदी भर्ती। 

गहलोत सरकार के मामलों की जांच

  • पेपर लीक मामलों की जांच को एसआईटी बनाएंगे। 
  • फर्टिलाइजर, मिड-डे मिल, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटालों की एसआईटी जांच होगी।
  • गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर श्वेत पत्र लाएंगे।
  • सरकारी विभागों में छुपाई गई करोड़ो की सपंत्ति और सोना, बिजली और पुलिस महकमे के करप्शन का खुलासा करेंगे।
  • गहलोत सरकार में नीलाम किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा देने संबंधी नीति लाएंगे।

5 साल तक फ्री राशन

  • राजस्थान में आने वाले 5 साल तक गरीब परिवारों को फ्री राशन।
  • राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स की स्थापना करेंगे।
  • जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
  • प्रदेश में पहली एविएशन यूनिवर्सिटी बनाएंगे।

ये भी पढें-जंगली जानवरों से खेती का हो रहा था नुकसान, अभिषेक चौधरी का इनोवेशन लाया राहत...

click me!