Rajasthan Election 2023: पुलिसिया गश्त में खुल गई पोल...शटर पर डंडा बजाते ही मची भगदड़

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Oct 12, 2023, 2:22 PM IST

Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव को देखते हुए पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों ने चौकसी तेज कर दी है। सुरक्षा के बंदोबस्त दुरुस्त किए जा रहे हैं। रात में पुलिसिया गश्त तेज हो गई है। इसी दौरान बाड़मेर जिले में एक अजीबो गरीब वाकया हुआ।

जयपुर। राजस्थान चुनाव को देखते हुए पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों ने चौकसी तेज कर दी है। सुरक्षा के बंदोबस्त दुरुस्त किए जा रहे हैं। रात में पुलिसिया गश्त तेज हो गई है। इसी दौरान बाड़मेर जिले में एक अजीबो गरीब वाकया हुआ। देर रात गश्त कर रही पुलिस संवेदनशील जगहों पर नजर रख रही थी। उसी दौरान एक स्पा सेंटर का दरवाजा यूं ही खटखटा दिया। वैसे तो देखने में लग रहा था कि स्पा सेंटर बंद है। पर पुलिस के दरवाजा खटखटाते ही भगदड़ मच गई। कुछ लड़के और लड़कियां आधे कपड़ों में भागने लगे। पुलिस ने कुछ युवक और युवतियों को धर दबोचा है, पूछताछ की जा रही है।

आधे कपड़ो में भागने लगे युवक-युवतियां

राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर में रात के समय पुलिसिया गश्त तेज हुई है। चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट पर है। ज्यादा संख्या में पुलिस के जवान रात के समय गश्त पर निकलते हैं। बाड़मेर की रीको पुलिस भी रात में गश्त पर निकली थी। पैदल गश्त कर रहे जवानों को रात के समय उतरलाई रोड पर एक स्पा सेंटर नजर आया। एक बारगी देखने में लग रहा था कि शटर बंद है। पुलिस के जवानों ने भी समझा कि स्पा सेंटर लॉक है। फिर भी जवानों ने तस्दीक करने के लिए शटर पर दो से तीन बार डंडा बजाया। 

पुलिस के डंडा बजाते ही स्पा सेंटर में शुरु हो गई हलचल

पुलिस के शटर पर डंडा बजाते ही स्पा सेंटर के अंदर हलचल शुरु हो गई। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि स्पा सेंटर के अंदर कुछ लोग मौजूद हैं तो शटर उठाने की कोशिश की गई। थोड़े से प्रयास में शटर उठ गया और फिर जो हुआ, वह नजारा देखने लायक था। स्पा सेंटर के अंदर कुछ लड़के और लड़कियां एक दूसरे की बाहों में थे। 

तीन युवतियां और दो युवक पकड़े

स्पा सेंटर में मस्ती कर रहे युवक और युवतियों को लगा कि पुलिस ने छापा मारा है तो वह आधे कपड़ो में ही भागने लगे। पुलिस के जवानों ने स्पा सेंटर में मौजूद करीबन सभी युवक और युवतियों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में तीन युवतियां और दो युवक हैं। युवकों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया और युवतियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढें-ये 43 नेता नहीं लड़ सकेंगे Rajasthan Election 2023, इलेक्शन कमीशन ने जारी की अयोग्य  नेताओं की लिस्ट

click me!