राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार अपने अपने सजातीय आकाओं के चक्कर लगा रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग के एक सर्कुलर ने सियासी हलचल मचा दी है। सर्कुलर के जरिए ऐसे 43 लोगों की लिस्ट जारी की गई है, जो प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पर इस बार चुनाव मैदान में उतरने की योग्यता नहीं रखते हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार अपने अपने सजातीय आकाओं के चक्कर लगा रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग के एक सर्कुलर ने सियासी हलचल मचा दी है। सर्कुलर के जरिए ऐसे 43 लोगों की लिस्ट जारी की गई है, जो प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पर इस बार चुनाव मैदान में उतरने की योग्यता नहीं रखते हैं।
चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए गए नेता
नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए क्यों घोषित किया गया अयोग्य?
दरअसल, निर्वाचन आयोग इलेक्शन के दौरान प्रत्याशियों से उनकी संपत्ति सहित अन्य विवरण जमा करने को कहता है। प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार प्रसार में खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा भी देना होता है। पर, इन 43 नेताओं ने चुनाव के दौरान खर्च का सही रिकॉर्ड नहीं दिया या फिर उपलब्ध ही नहीं कराया। इसी वजह से इन नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।