Rajasthan election 2023: BJP- Congress बागियों को टिकट देने में आगे रालोपा, जानिए किसे-कहां से बनाया कैंडिडेट?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Nov 4, 2023, 2:42 PM IST

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan assembly election 2023) की जंग दिलचस्प होती जा रही है। हर चुनाव में कार्यकर्ताओं के नाराज होने और मनाने का दौर चलता है। राजस्थान चुनाव में इस बार एक चीज अलग हट कर हो रही है।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan assembly election 2023) की जंग दिलचस्प होती जा रही है। हर चुनाव में कार्यकर्ताओं के नाराज होने और मनाने का दौर चलता है। राजस्थान चुनाव में इस बार एक चीज अलग हट कर हो रही है। पहली यह कि जिन नेताओं को अपने दल (विशेषकर बीजेपी और कांग्रेस) से टिकट नहीं मिल रहा है। वह धड़ाधड़ दल बदल रहे हैं। 

जिन्हें नहीं मिला टिकट, उनके लिए खुला है रालोपा का दरवाजा

मजे की बात यह है कि ऐसे नेताओं को जिन्हें बीजेपी और कांग्रेस से टिकट नहीं मिल रहा है। उन्हें टिकट देने के लिए तीसरी पार्टी तैयार खड़ी है। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी रालोपा की। सांसद हनुमान बेनीवाल रालोपा के कर्ता धर्ता हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले मौजूदा चुनाव में उन्होंने ज्यादा संख्या में कांग्रेस और बीजेपी के बागियों को टिकट दिए हैं।

रालोपा ने 40 उम्मीदवार चुनाव में उतारे

रालोपा ने उम्मीदवारों की 4 सूची जारी कर, 40 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। चर्चा है कि आने वाले दो दिनों में वह प्रत्याशियों की दो सूची और जारी कर सकते हैं, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के कई बागी नेता अब भी उनके संपर्क मे हैं। ऐसी चर्चा हो भी क्यों न। मौजूदा परिदृश्य देखिए तो ​कुछ ही दिनों में रालोपा ने कांग्रेस और बीजेपी के 6 बागी नेताओं को टिकट दिया है।

इन बागियों को हनुमान बेनीवाल ने बनाया उम्मीदवार

  • भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बीएल भाटी को जायल से बनाया उम्मीदवार।
  • पीसीसी सदस्य रह चुके कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंदीराम को कपासन से टिकट।
  • कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रहलाद नारायण बैरवा को टोंक के निवाई से उम्मीदवार बनाया।
  • बीजेपी के सीनियर लीडर रह चुके हनुमान प्रसाद बैरवा को दूदू से टिकट। वह पेशे से वकील हैं। 
  • अशोक सिंह रावत को पुष्कर से उम्मीदवार बनाया, जो बीजेपी के सीनियर लीडर रह चुके हैं।
  • सचिन कुमार सांखला को अजमेर के मसूदा से टिकट। वह कांग्रेस के नेता रह चुके हैं।
  • पूर्व कांग्रेसी नेता डॉक्टर विक्रम सिंह गुर्जर को देवली, उनियारा टोंक से प्रत्याशी बनाया।

ये भी पढें-Rajasthan Election 2023: ससुर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, बहू को मिला बड़ा तोहफा...

click me!