Jayshree Ullal Success Story: अक्सर हम लोग दुनिया की टॉप कम्पनियों के भारतीय मूल के सीईओ की सक्सेस स्टोरी सुनते हैं। टॉप सीईओ में अल्फाबेट इंक के सुंदर पिचाई, माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फेमस हैं। आज हम आपको भारतीय मूल की एक महिला प्रोफेशनल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमीरी के मामले में पिचाई-नडेला से कहीं ज्यादा आगे है। यदि दुनिया के इन दोनों टॉप सीईओ की संपत्तियां जोड़ भी दी जाएं तो भी इस महिला प्रोफेशनल की संपत्ति के आगे कम पड़ेंगी।

हम बात कर रहे हैं अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ (CEO of Arista Networks) और अध्यक्ष जयश्री वी. उल्लाल (Jayshree V Ullal) की। हुरुन इंडिया 2023 की जारी सूची के अनुसार, वह दुनिया की सबसे अमीर भारतीय प्रोफेशनल हैं। उनकी कुल संपत्ति 28,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। फोर्ब्स ने उन्हें अमेरिका की उन चार अमीर महिलाओं की सूची में शामिल किया है, जो स्व-निर्मित हैं।

क्या है सुंदर पिचाई का नेट वर्थ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्फाबेट इंक के सीईओ सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति 10,889 करोड़ और माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की कुल संपत्ति 3,494 करोड़ आंकी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के इन दोनों टॉप सीईओ की कुल संपत्ति का योग 14,143 करोड़ रुपये है, जबकि जयश्री उल्लाल की कुल संपत्ति 28 हजार करोड़ रुपये है। इससे समझा जा सकता है कि जयश्री उल्लाल की इनडिविजुअल प्रॉपर्टी दुनिया के टॉप सीईओ की कुल प्रॉपर्टीज से भी ज्यादा है।

जयश्री उल्लाल की एजूकेशन क्या है? (What is the education of Jayshree Ullal?)

जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal) लंदन में जन्मी थी। पर उनकी स्कूली ​एजूकेशन भारत में हुई। नई दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद सैन फ्रांसिस्को में इंजीनियरिंग की। Jayshree Ullal इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएस के साथ इंजीनियरिंग प्रबंधन में एमएस हैं।

जयश्री उल्लाल का कॅरियर कैसा रहा?  (Jayshree Ullal Career)

रिपोर्ट्स के अनुसार, जयश्री उल्लाल ने अपने कॅरियर की शुरुआत में एएमडी, फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर और अनगर्मन बास जैसी कंपनियों के साथ काम किया। उन्होंने आईबीएम और हिताची के लिए हाई-एंड सेमीकंडक्टर चिप्स डिजाइन किए। क्रेस्केंडो कम्युनिकेशंस में शामिल हुईं। हालांकि बाद में सिस्को ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। सिस्को में सीनियर वाईस प्रेसिडेंट रहीं। कम्पनी डेटासेंटर, स्विचिंग और सेवाओं में 10 बिलियन डॉलर का बिजनेस था।

जयश्री उल्लाल ने कब ज्वाइन की अरिस्टा? (When did Jayshree Ullal join Arista?)

सिस्को में 15 साल काम करने के बाद जयश्री उल्लाल साल 2008 में अरिस्टा में शामिल हुईं। उन्हें सीईओ और प्रेसिडेंट के रूप में नामित किया गया। शुरुआती समय में कम्पनी को मुनाफे में आने के लिए संघर्ष के दौर से गुजर रही थी। पर जयश्री उल्लाल की लीडरशिप में कम्पनी को बड़ी सफलता हाथ लगी। साल 2014 में एक ऐतिहासिक आईपीओ कंपनी को शून्य से अरबों डॉलर के कारोबार तक ले गई।

जयश्री उल्लाल को मिल चुके हैं ये अवार्ड

जयश्री उल्लाल को साल 2015 में E&Y के “आंत्रेप्रेन्योर ऑफ द ईयर” के अवार्ड से नवाजा गया। साल 2018 में बैरन के “विश्व के सर्वश्रेष्ठ सीईओ” के साथ साल 2019 में फॉर्च्यून के “शीर्ष 20 व्यावसायिक व्यक्तियों” समेत कई पुरस्कार मिले। उनके पास तीन दशक से अधिक समय तक का अनुभव है। फोर्ब्स ने उन्हें अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमने की लिस्ट में शामिल किया। जयश्री उल्लाल के पास अरिस्टा नेटवर्क्स के 2.4 फीसदी शेयर हैं। इन शेयरों का कुछ हिस्सा उनके बच्चों, भतीजी और भतीजों के नाम पर भी है। 

ये भी पढें-Success Story: लीक से हटकर सोच-खड़ा किया 13,800 करोड़ का कारोबार, कभी बिजनेस शुरु करने लिया था 10,000 उधार