Rajasthan Elections 2023: 200 सीट-2605 कैंडिडेट, जानें कौन सबसे युवा प्रत्‍याशी, जिसकी दिग्‍गज नेता से टक्‍कर

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Nov 7, 2023, 11:50 AM IST
Highlights

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 200 विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन हो चुके हैं।‌ 6 नवंबर यानि नॉमिनेशन की लास्ट डेट तक प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर कुल 2605 प्रत्याशी मैदान में है। उन प्रत्याशियों ने 3430 नामांकन दाखिल किए हैं। कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बागी भी ताल ठोंक रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 200 विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन हो चुके हैं।‌ 6 नवंबर यानि नॉमिनेशन की लास्ट डेट तक प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर कुल 2605 प्रत्याशी मैदान में है। उन प्रत्याशियों ने 3430 नामांकन दाखिल किए हैं। कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बागी भी ताल ठोंक रहे हैं। जिसकी वजह से उन सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 20 से ज्यादा सीटों पर चौथा कैंडिडेट भी टक्कर दे रहा है।  

नामांकन पत्रों में खामी के डर से कई ने दाखिल किए 4-4 नामांकन 

कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र में खामी के डर से 4-4 नामांकन दाखिल किए हैं। डमी कैंडिडेट्स से भी नामांकन कराया गया है। हालांकि ज्यादातर प्रत्याशियों ने सिर्फ 1-1 नामांकन ही दाखिल किए हैं। 7 नवंबर यानि मंगलवार की सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 9 नवम्बर तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

सबसे युवा प्रत्याशी बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर को दे रहे टक्कर

राजस्थान में सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी 84 साल के अमीन खान हैं। वह कांग्रेस के सपोर्टर रहे हैं। 27 वर्षीय अभिषेक चौधरी राज्य के सबसे युवा प्रत्याशी हैं। छात्र नेता अभिषेक सिंह जयपुर के झोटवाड़ा  सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को चुनाती दे रहे हैं। छात्र नेता होने की वजह से युवा वोटर्स पर उनका प्रभाव माना जा रहा है।

कांग्रेस-बीजेपी के अलावा ये 5 दल भी चुनावी दंगल में 

कांग्रेस और बीजेपी के अलावा चुनावी दंगल में पांच अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। उनमें आम आदमी पार्टी सबसे मजबूत दोवदारी पेश करती दिख रही है। उसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) है। बसपा, लोक जनशक्ति पार्टी के अलावा दो छोटे दल भी मैदान मे हैं। इन दलों ने 200 से लेकर 40 विधानसभा सीटों तक अपने कैंडिडेट उतारे हैं। उसके बावजूद बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढें-Rajasthan Elections 2023: क्‍यों बीजेपी-कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे ये 52 नेता? दोनों दलों के छूट रहे...

click me!