पिंक नगरी जयपुर से करीब 25 किमी दूर बस्सी की केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम को ब्वायलर फट गया। जिससे हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग झुलसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना से नाराज परिजन रविवार को पांच लाशों को खुले आसमान के नीचे रखकर चक्काजाम कर दिया है।
जयपुर। पिंक नगरी जयपुर से करीब 25 किमी दूर बस्सी की केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम को ब्वायलर फट गया। जिससे हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग झुलसे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना से नाराज परिजन रविवार को पांच लाशों को खुले आसमान के नीचे रखकर चक्काजाम कर दिया है। मृतकों के परिजन परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 50 लाख रुपए का मुआवजा और फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। नाराज लोग लाश भी नहीं उठने दे रहे हैं।
CM भजनलाल ने जयपुर कलेक्टर से तलब की रिपोर्ट
जयपुर के बस्सी केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट के प्रकरण में CM भजनलाल शर्मा भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। जयपुर के जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारियों से मामले का पूरा ब्योरा मांगा है।
मृतकों के परिवार को 50 लाख का मुआवजा, 1 नौकरी की मांग
जयपुर के बस्सी स्थित केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे ब्वायलर फट गया। जिससे आग लग गई। जिसमें 5 लोग जिंदा जल गए थे। एक युवक ने जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ा। हॉस्पिटल में जिस युवक की मौत हुई, उसका शव वहां की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। फैक्ट्री में जान गंवाने वाले 5 लोगों का शव खुले में रखा गया है। परिवार वाले शवों को लेने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार हर मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी नहीं देती, तब तक वह न तो शव उठाएंगे और न ही रास्ता खोलेंगे। ग्रामीणों ने रविवार सुबह से ही बैनाड़ा-श्रीजी मार्ग (बैनाड़ा) बंद कर रखा है।
2 मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट की घटना में कुल 6 लोगों की जान गई है। जिनमें हीरालाल गुर्जर, गोकुल हरिजन, कृष्ण गुर्जर बैनाड़ा गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा बाबूलाल मीणा की भी फैक्ट्री में ही मौत हो गई थी। वह फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे। फैक्ट्री में दम तोड़ने वाले एक व्यक्ति समेत दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इनमें से एक व्यक्ति मथुरा का बताया जा रहा है।
ब्वायलर फटने से लगी आग
जयपुर के पास बस्सी की शालीमार केमिकल फैक्ट्री में में 2 घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज दौरान एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की रात 9:30 बजे मौत हो गई।
ये भी पढ़ें.....
Breaking News: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी आग, 100 फायर ब्रिगेड कर्मी 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटे